पुलिस के विशेष दस्ते ने मोडी में छापेमारी कर युवक के देशी कट्टा बरामद किया
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । पुुलिस के विशेष दस्ते ने कनीना क्षेत्र में छापेमारी कर एक युवक से अवैध असला बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस बारे में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने भोजावास के समीप मोडी गांव में दबिश दी जहां एक युवक असले के साथ मौजूद था। पुलिस टीम ने शराब ठेके के सहित कोठडे के समीप छापेमारी कर युवक को काबू कर लिया। पूछताछ में युवक की जेब से देशी कट्टा बरामद हुआ। युवक की पहचान संदीप उर्फ सुधीर वासी मोडी के रूप मे हुई है। पुलिस ने युवक के विरूध आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।