मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशाानुसार लगाए जा रहे समाधान शिविर हो रहे कारगर साबित: एसडीएम अश्वनी कुमार 

0

– समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित माध्यम से हो रहा समाधान
– सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में प्राप्त हुई 15 शिकायतें ।
– शिविर में आकर नागरिक अपनी समस्याओं का जल्द करवाएं समाधान, एसडीएम अश्वनी कुमार ने किया आह्वान।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशानुसार प्रदेश में नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए सामाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह समाधान शिविर जिला स्तर के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर भी आयोजित हो रहे हैं। प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान लगाए जाने वाले इन समाधान शिविरों में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के पास आते हैं और प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समस्याओं का अग्रता के आधार पर निदान करते हैं। जिला के नागरिक समाधान शिविर आयोजित करने की सरकार की इस पहल की बहुत सराहना कर रहे हैं। इन समाधान शिविरों के आयोजन का लोगों को भरपूर लाभ प्राप्त हो रहा है।    

   एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार ने लघु सचिवालय के काफ्रैंस हॉल में आयोजित समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निपटारा किया गया। इन शिविरों में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्परता के साथ निवारण करवाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी एक ही छत के नीचे मौजूद रहते है। सोमवार को जिला सचिवालय में लगाए समाधान शिविर में आम लोगों की शिकायतें सुनी और अधिकतर शिकायतों का निवारण करवाया गया। आज के समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी, बिजली, पानी आदि से संबंधित 15 शिकायतें प्राप्त हुईं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे इन समाधान शिविरों में अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए आकर इनका भरपूर लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *