बारिश के पानी से कनीना में हालात हो रहे बेकाबू

-होली वाला जोहड हुआ ओवरफ्लो,धुली सडकें होने लगी क्षतिग्रस्त
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | शनिवार रात्री को कनीना क्षेत्र में 27 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। इससे पूर्व शुक्रवार को 64 एमएम बारिश हुई थी। बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया। जिससे वाहन चालकों तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडा। कनीना-महेद्रगढ, रेवाडी रोड व गुढा लिंक मार्ग बारिश से धुलने के बाद खंडित होना शुरू हो गया है। सडाक मार्गों में गड्ढे बनने से हादसों की संभावना बढती जा रही है। उन्हाणी गांव के समीप से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साईफन की जगह लगी उंची-निची टाईलों के बाद सडक में गड्ढे बनने से हालात और अधिक खराब हो गए हैं। कनीना में होलीवाला जोहड ओवरफ्लो होने से बारिश का पानी सडक पार कर घरों में घुस गया। सूबेदार रणबीर सिंह ने बताया कि सडक पर जमा होने से वाहन चालकों तथा राहगीरों को भारी कठिनाई से गुजरना पड रहा है।
कृषि विभाग के एसडीओ अजय यादव ने बताया कि कनीना विकास खंड में करीब 33 हजार हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि है जिसमें से अनुमानित 20424 हजार हैक्टेयर भूमि में बाजरा, 116 हैक्टेयर में गवार, 8114 हैक्टेर भूमि में कपास,674 हैक्टेयर में हरा चारा, 2 हक्टेयर में अरहर तथा 2 हैक्टेयर रक्बे पर तिल की खती की गई है। बारिश होने के बाद बाजरे की बंपर पैदावार का अनुमान है। उन्होंने बताया कि बारिश की संभावना बनी हुई है। किसान फसल सिंचाई में संयम बरतें।
कनीना-कनीना में होलीवाला जोहड ओवरफलो होने से सडक पर जमा पानी का दृष्य।