सडक पर गिरा पर्स मालिक को लौटाकर दुकानदार ने दिया ईमानदारी का परिचय
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना बस स्टैंड के समीप गिरे एक व्यक्ति के पर्स को मूल रूप में लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। पर्स में हजारों रुपये की नकदी सहित आधार कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस,पैन कार्ड, वोटर कार्ड, एटीएम कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज भी थे। उपरोक्त पर्स दुकानदार नरेश कुमार की निगाह में चढ गया। जिसे उठाकर खोजबीन शुरू की। दूसरी ओर इंटरनेट मीडिया पर पीड़ित व्यक्ति भूपेंद्र सिंह द्वारा गायब पर्स लौटाने की अपील की गई। दुकानदार ने व्यक्ति को पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। पर्स मिलने पर व्यक्ति ने भी उसका आभार जताया है।