पानीपत के सेवा सदन केंद्र पट्टी कल्याणा में 12 जनवरी से 16 जनवरी तक एस जी एफ आई नेशनल गेम्स खेल मेले का आयोजन।

0

City24News/ओम यादव
फरीदाबाद
| मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स चैंपियनशिप फुटबॉल 17 साल और कबड्डी 19 साल लडका का आयोजन 12 जनवरी से 16 जनवरी तक पानीपत (हरियाणा) में।

जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) राकेश बूरा के नेतृत्व में आज दोपहर 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे,जिनमें जयपाल सरोहा (BEO, पानीपत),रविंदर अंतिल जिला शिक्षा खेल अधिकारी (AEO स्पोर्ट्स),करन सिंह पुनिया जिला मौलिक शिक्षा खेल अधिकारी (AEEO स्पोर्ट्स) एवं जयवीर दहिया शामिल रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 69वें स्कूल राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 12 जनवरी से 16 जनवरी तक सेवा साधना केंद्र पट्टी कल्याणा पानीपत में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 38 टीमों द्वारा 17 साल आयु वर्ग लडका फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं,जबकि कबड्डी 19 साल लडका वर्ग में कुल 31 टीमें हिस्सा ले रही हैं।दोनों खेल प्रतियोगिताओं में कुल मिलाकर 1042 खिलाड़ी भाग लेंगे।

प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह का आयोजन 13 जनवरी को किया जाएगा, जिसमें हरियाणा सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

राकेश बूरा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं,ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें और प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो सके। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed