कनीना मंडी में आज होगा सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना मंडी स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में आगामी आज 9 जनवरी शुक्रवार से द्वितीय सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। सुबह सवा नो बजे कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें महिला एवं पुरुष हिस्सा लेगें। अशोक गुप्ता ने बताया कि मकर सक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित इस कथा का 15 जनवरी को सुबह सवा नो बजे हवन एवं प्रसाद वितरण के बाद समापन होगा। कथा का वाचन पंडित राम बिहारी करेगें। उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे से सायं चार बजे तक कथा होगी। कथा की प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
