पैसे लेकर गेट पास व ‘जे’ फार्म जारी करने के आरोप में कनीना मार्केट कमेटी सचिव को किया सस्पेंड

0

– ई-खरीद पोर्टल और मार्केट कमेटी के एच-रजिस्टर की ऑक्शन में भी मिला अंतर
 -सस्पेंड किए गए सचिव मार्केटिंग बोर्ड पंचकूला में देगें हाजिरी
-शुक्रवार रात दस बजे दूसरे सचिव अजीत सिंह को दी ज्वाइनिंग
-सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त छवि की हो रही सराहना
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना मंडी में पिछले 23 सितंबर से प्रारंभ हुई बाजरे की खरीद में कथित तौर पर बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी के निर्देश पर मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश आहूजा द्वारा कनीना मंडी के ईओ कम सचिव मनोज पाराशर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उनके स्थान पर नारनौल कार्यालय में कार्यरत असिस्टेंट सेक्रेटरी अजीत सिंह को नियुक्त किया गया है। जिन्होंने शुक्रवार रात्री करीब 10 बजे ज्वाइन भी कर लिया है। ईधर जारी किए गए सस्पेंशन ऑर्डर के मुताबिक इस दौरान सचिव मनोज पराशर बोर्ड मुख्यालय पंचकूला में हाजिरी देगें। कनीना की नयी आनाज मंडी चेलावास में बिना बाजरा लाए एक सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से वसूली कर गेटपास सहित ‘ज’े फार्म जारी किए जाने के आरोपों को लेकर मार्केटिंग बोर्ड की तीन सदस्यीय टीम ने कनीना मंडी पहुंचकर जांच करनी चाही जिसकी सूचना मिलते ही मार्केट कमेटी कर्मचारी तथा खरीद कर रहे व्यापारी अपने रिकार्ड का थैला लेकर मौके से खिसक गए। इस कार्य में सचिव के अलावा एमएस व ओआर भी शामिल बताए जा रहे हैं। ई-खरीद पोर्टल और मार्केट कमेटी के एच-रजिस्टर की ऑक्शन में अंतर पाए जाने तथा गेट पास जारी करने की प्रक्रिया में अनियमितताएं सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। टीम ने ऑनलाइन डाटा के हिसाब से रिकार्ड वेरीफाई करना चाहा लेकिन मौके पर बाजरे की पीवी भी पूरी नहीं हो सकी। आॅनलाईन ई-खरीद पोर्टल व एच रजिस्टर में डाटा मैच नहीं करने पर टीम ने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी। इस रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने सस्पेंड करने के आदेश जारी किए। मार्केट कमेटी के सचिव के निलंबित होने की सूचना मिलने के बाद कार्यालय कर्मचारियों में भय उत्पन्न हो गया। शनिवार को मीडिया कर्मियों ने मंडी का विजिट किया जिसमें मार्केट कमेटी द्वारा स्ािापित किए गए दो धर्मकाटा में एक की चालू हालत में मिला। मंडी के बाद बाजरे से लदे वाहनों की कतार लगी हुई थी। जिनके गेट पास जारी करने का कार्य किया जा रहा था। इस कार्य में मार्केट कमेटी कर्मचारी सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह सहित एसडीएम कार्यालय के तीन कर्मचारी व्यवस्था बना रहे थे।
बाॅक्स न्यूज़
सरकारी खरीद न होने पर भावांतर के चक्कर में उलझे कर्मचारी

अधिक बारिश होने के चलते बदरंग होने तथा खरीद मानकों पर सही नहीं उतरने पर हरियाणा सरकार बाजरे की सरकारी खरीद नहीं कर रही है। जबकि 575 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भावांअतर निर्धारित कर चुकी है। कनीना मंडी में गलत तरीके से गेटपास जारी करने तथा बाजरे खरीद की खरीद में फर्जीवाड़ा के चलते मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों ने अपने स्तर पर जांच की जिसमें अंतर पाया गया। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा की ओर से कनीना मंडी के सचिव-सह-ईओ मनोज पराशर और कोसली अनाज मंडी के सचिव सह-ईओ नरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मुख्य प्रशासक द्वारा की गई इस कार्रवाई के चलते अन्य अनाज मंडियों के अधिकारी सतर्क हो गए हैं और मंडियों में पूर्ण रूप से व्यवस्था को ठीक करने में जुट गए हैं।
बाॅक्स न्यूज
प्राइवेट एजेंट कम रेट पर कर रहे बाजरे की खरीद

कनीना मंडी में नियुक्त किए गए सचिव अजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार तक कनीना अनाज मंडी में 1-95 लाख क्विंटल बाजरे की खरीद की जा चुकी है। सरकारी खरीद न होने की वजह से मंडी में करीब 15 एक्टिव प्राइवेट खरीद एजेंट 1850 से 1950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद कर रहे हैं। प्रारंभिक रूप से नियुक्त की गई एजेंसी हैफेड के अधिकारी बदरंग होने की वजह से बाजरे की सरकारी खरीद नहीं कर रहे हैं। उनकी ओर से रेवाडी लैब में बाजरे के सैंपल भेजे जा रहे हैं। जो गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंडी में बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था की गई है।

बॉक्स न्यूज
सचिव सस्पेंड होना नहीं बात नहीं

कनीना मंडी में कार्यरत मार्केट कमेटी सचिव का सस्पेंड होना कोई नयी बात नहीं है इससे करीब चार साल पूर्व रबि फसल खरीद के समय पीवी न करवाने तथा खरीद कार्य में अनियमितताएं बरतने के आरोप में 7 व्यापारिक फर्म के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया गया था वहीं तत्कालीन सचिव को सस्पेंड किया गया था।
कनीना-कनीना की नयी अनाज मंडी के बाहर बाजरे से लदे वाहनों का दृश्य, मार्केट कमेटी के नए सचिव अजीत सिंह, मार्केटिंग बोर्ड के सीए द्वारा जारी किए गए सस्पेंशन आदेश व अनियमितताएं बरतने के चलते सस्पेंड किए गए सचिव मनोज पराशर।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *