दूसरी नेशनल सीनियर स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप का विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर उत्तर प्रदेश में किया गया शुभारंभ।
-नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ सरस्वती पूजा कर गणेश वंदना के साथ किया गया।
-शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय की छात्राओं के द्वारा भारतीय सभ्यता के प्रतीक सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा प्रस्तुति दी गई।
City24News/ओम यादव
फरीदाबाद | नकुल धनखड मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित विवेक विश्वविद्यालय में 7 जनवरी 2026 से लेकर 10 जनवरी 2026 तक दूसरी नेशनल सीनियर पुरुष एवं महिला सीनियर स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का संयुक्त संचालन स्पीड हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं उत्तर प्रदेश स्पीड हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।
स्पीड हैंडबॉल नेशनल चैंपियनशिप का उद्घाटन जसजीत कौर डी एम बिजनौर के द्वारा किया गया।
चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में राजकुमार जिला खेल अधिकारी बिजनौर,अमित गोयल चांसलर विवेक यूनिवर्सिटी,दीपक मित्तल प्रो चांसलर,डी के अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अनिल शर्मा फाइनेंस एडवाइजर,सेहज गोयल डायरेक्टर और एन के गुप्ता वाइस चांसलर विवेक यूनिवर्सिटी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अमित मान महासचिव स्पीड हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बताया कि दूसरी नेशनल सीनियर स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों से सीनियर पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर अमित मान ने बताया कि स्पीड हैंडबॉल को दुनिया का सबसे तेज़ खेल माना जाता है,जिसमें तेज़ गति, कौशल और सामरिक क्षमता की आवश्यकता होती है।
रविन्द्र भाटी अध्यक्ष स्पीड हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि इस आयोजन से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और हैंडबॉल खेल को बढ़ावा मिलेगा।
चैंपियनशिप का पहला मैच पुरुष वर्ग में विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर उत्तर प्रदेश बनाम छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया और विवेक यूनिवर्सिटी ने 24-06 अंक के साथ छत्तीसगढ़ टीम को हराया और दूसरे मैच में उत्तरप्रदेश की टीम ने केरला की टीम को 19-06 अंक से हराकर जीत दर्ज की।
महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश ने गोपी अकेडमी उत्तरप्रदेश को 20-03 अंक से शिकस्त देकर जीत दर्ज की और दूसरे मैच में राजस्थान ने उत्तराखंड को 12-05 अंक के साथ शिकस्त देकर विजय प्राप्त कर अपने राज्य का नाम रोशन किया।
