दूसरी नेशनल सीनियर स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बिजनौर उत्तर प्रदेश में।
City24News/ओम यादव
फरीदाबाद | नकुल धनखड मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित विवेक विश्वविद्यालय में 7 जनवरी 2026 से लेकर 10 जनवरी 2026 तक दूसरी नेशनल सीनियर पुरुष एवं महिला सीनियर स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का संयुक्त संचालन स्पीड हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं उत्तर प्रदेश स्पीड हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा।
अमित मान महासचिव स्पीड हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बताया कि दूसरी नेशनल सीनियर स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों से सीनियर पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। स्पीड हैंडबॉल को दुनिया का सबसे तेज़ खेल माना जाता है,जिसमें तेज़ गति, कौशल और सामरिक क्षमता की आवश्यकता होती है।
रविन्द्र भाटी अध्यक्ष स्पीड हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि इस आयोजन से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और हैंडबॉल खेल को बढ़ावा मिलेगा।
