दूसरी हरियाणा किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप से मिलेंगे भविष्य के खेल सितारे।
-एथलीट खिलाडियों के लिए एथलेटिक्स हरियाणा रजिस्ट्रेशन पोर्टल 8 दिसंबर तक खुला हुआ है।
City24News/नरवीर यादव
सोनीपत |आनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख की समाप्ति के बाद कोई भी इंट्री मान्य नहीं होगी, जिसके लिए एथलीट खिलाडी स्वयं जिम्मेदार होगा।
13 एवं 14 दिसंबर को सी आर ए कालेज सोनीपत के खेल मैदान पर नन्ही आयु के एथलीट खिलाडी दिखाएंगे अपना खेल कौशल।
सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में सभी खेलों के एथलीट खिलाडी दिन रात मेहनत करके राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना खेल प्रदर्शन कर राज्य को खेल क्षेत्र में दिला रहे हैं विशेष पहचान।
सत्यवीर धनखड ने कहा कि राजकुमार मिटान वर्तमान में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ में ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य हैं और उन्होंने एथलेटिक्स हरियाणा महासचिव के पद पर लम्बे समय तक रहकर राज्य के एथलीट खिलाड़ियों को सभी अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में प्रतिभागी बनाकर राज्य का गौरव बढ़ाया है और उनकी दूरंदेशी खेल नजरों ने हजारों एथलीट खिलाड़ियों को सभी प्रकार की खेल सुविधाएं प्रदान कराकर अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर खेलने के लिए तैयार किया है और अभी भी वर्तमान समय में हरियाणा राज्य में एथलीट खिलाड़ियों को खोजने एवं खेल सुविधाएं प्रदान कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाडी बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
राजकुमार मिटान ने बताया कि हरियाणा राज्य से ट्रैक एंड फील्ड एथलेटिक्स खेल के क्षेत्र में भाला फेंक खिलाडी नीरज चोपड़ा ने 2020 ओलम्पिक गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता बनकर भारतवर्ष को विश्व चैंपियन के रूप में दर्शाया और 2024 ओलम्पिक गेम्स में भी रजत पदक विजेता बनकर भारतवर्ष का डंका समस्त ब्रह्माण्ड में बजाया।
हरियाणा से ओलम्पिक गेम्स में एथलेटिक्स खेल में किरण पहल,मनप्रीत सिंह,इंद्रजीत सिंह, ओमप्रकाश करहाना, कृष्ण कुमार और सीमा अंतिल एवं अन्य एथलीट खिलाडी बहुत ही बडी संख्या में भाग लेकर राज्य एवं देश का नाम रोशन कर चुके हैं और भविष्य में भी हरियाणा राज्य से ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और यूथ एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड गेम्स में भाग लेने वाले एथलीट खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी होती रहेगी, जिससे सभी अंतरराष्ट्रीय गेम्स में हरियाणा के पदकों की संख्या पदक तालिका में दोहरी संख्या में पहुंचने की संभावना है।
