दूसरी हरियाणा किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ।

City24News/नरवीर यादव
फरीदाबाद | दूसरी हरियाणा किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का दो दिवसीय आयोजन सी आर ए कालेज सोनीपत में 13 दिसंबर से 14 दिसंबर तक किया जा रहा है।
दो दिवसीय हरियाणा किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन राजकुमार मिटान एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ग्रीवेंस कमेटी सदस्य के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है और सभी एथलीट खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल भावना – जीत की असली ताकत।
हरियाणा किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग ले रहे छोटी आयु वर्ग के एथलीट्स खिलाड़ियों ने पूर्ण अनुशासन में रहते हुए सभी इवेंट में बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया।
खेल भावना ही असली जीत है। मज़े में खेलो,मेहनत करो, और सबसे ज़रूरी – एक-दूसरे का सम्मान करो। हार-जीत तो चलती रहती है, लेकिन दोस्ती और सीख हमेशा साथ रहती है।
नंबर एक पर नहीं,खुशी और कोशिश पर फोकस करो। आप सभी विजेता हो,क्योंकि आप खेल रहे हो।
मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने बताया कि
10 साल आयु वर्ग लडकी किड्स जेवलिन इवेंट में आर्तिका ने पहला,हिरल ने दूसरा और वीरल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
10 साल आयु वर्ग लडकी बैक थ्रो इवेंट में किरण ने पहला, प्रियांशी ने दूसरा और रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
8 साल आयु वर्ग लडका ब्राड जंप इवेंट में सौरभ ने पहला, पूरव ने दूसरा स्थान और मिलन शर्मा ने तीसरा स्थान।
10 साल आयु वर्ग लडका ब्राड जंप इवेंट में दिव्यांशु कम्बोज सोनीपत ने पहला,नक्ष सोनीपत ने दूसरा और अर्पित सिंगरोहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बैक थ्रो इवेंट में सक्षम छिल्लर ने पहला, भविष्य ने दूसरा और कार्तिक कूंडू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
8 साल आयु वर्ग लडकी बाल थ्रो इवेंट में कनक लठवाल ने पहला,सानवी ने दूसरा और लाइशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ब्राड जंप इवेंट में अमाहिरा गंभीर ने पहला,लाइशा ने दूसरा और पलक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ डाक्टर अनमोल सिटी मजिस्ट्रेट सोनीपत एवं अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी के द्वारा किया गया और खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और स्वस्थ रहो,फिट रहो और खेल को प्यार करो।
खेल को खेल की तरह खेलें और एक सकारात्मक ऊर्जा फैलाकर अच्छी भावना का प्रदर्शन करें।
सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष दिलबाग सिंह, महासचिव प्रदीप मलिक,विकास गहलावत सदस्य,राममेहर बूरा और जिला पार्षद कृष्ण सरोहा,एस एच ओ सबित कुमार एवं अजीत संधू प्रिंसिपल सी आर जेड स्कूल के द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक विजेता प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए गए।
