जिला नूंह की स्काउटिंग टीम 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए लखनऊ पहुंची
– स्काउटिंग से विद्यार्थियों में अनुशासन व नेतृत्व क्षमता का होता है विकास- डॉ. कुसुम मलिक
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूंह की स्काउटिंग टीम 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने के लिए जिला संगठन आयुक्त (कब)रजनीश पूनिया, कंटिजेंट लीडर के रूप में प्रवक्ता पवन कुमार यादव व पिंकी देवी तथा जिला संगठन आयुक्त (बुलबुल)प्रीति राघव के नेतृत्व में लखनऊ, उतर प्रदेश पहुंची है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जिला संगठन आयुक्त (गाइड) डॉ. कुसुम मलिक ने बस स्टैंड नूंह से इस दल के सभी सदस्यों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया। उन्होंने दल के सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि स्काउटिंग एक ऐसा व्यापक आंदोलन है, जो बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता व सामाजिक दायित्व की भावना को विकसित करता है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को विभिन्न साहसिक व रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर देकर उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डॉ. कुसुम मलिक ने विश्वास व्यक्त किया कि जिला नूंह की टीम अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से लखनऊ जंबूरी में जिला का नाम रोशन करेगी और नए अनुभवों के साथ लौटेगी।
