स्कूल को पढ़ाई के लिए खोला गया कोई भी छात्र पढ़ाई के लिए नहीं पहुंचा
परिवहन के लिए बस नहीं होने के चलते छात्र नहीं आ सके स्कूल प्रशासक
City24news/ सुनील दीक्षित
कनीना | जी एल स्कूल कनीना की बस दुर्घटना के बाद सोमवार को स्कूल खुला सामान्य दिनों की तरह स्कूल मैं अध्यापक व अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए जिसके लिए स्कूल प्रशासक जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद ने उनके साथ पहले ही बैठक कर निर्देश दिए हुए थे सोमवार दोपहर को प्रशासक भी स्कूल पहुंचे और कर्मचारी अध्यापकों के साथ बैठक की |
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि स्कूल में 7:30 सो के करीब छात्र विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं स्टॉफ रोजाना आएगा।जो छात्र स्कूल मे शिक्षा ग्रहण करेंगे उनकी कक्षाए लगाए जाएगी।लेकिन फिलहाल स्कूल के पास परिवहन के लिए एक हि बस है।उसके भी कागजात पूरे नही है। 17 बसे 10 साल से ज्यादा पुरानी होने के करण फिटनेस से बाहर हो चुकी है।ट्रांसपोर्ट के लिए रोडवेज विभाग व आरटीओ विभाग से बात चल रही है।शिक्षा समिति के अकाउंट फ्रीज कर दिए।शिक्षा समिति के बैंक खातो की डिटेल्स निलवाई जा रही है। उनकी प्राथमिकता है कि स्कूल के स्टाफ को उनकी तनख्वाह मिले और स्कूल के किस्त भी बैंक में जमा करवाई जाए अन्यथा बैंक स्कूल को ताला लगा देगा और अध्यापकों को तनख्वाह नहीं मिलेगी तो पढ़ाई बाधित होगी वह छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं होने देंगे इसके अलावा केंद्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने गत दिवस बैठक में उचित व्यवस्था नहीं होने तक नए दाखिले नहीं करने पर रोक लगाई थी उसका भी पालन किया जा रहा है और आयोग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है |