युवा महोत्सव में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन समिति ने नकद राशि देकर किया सम्मानित
-प्रदेश एवं जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में एसडी ककराला के विद्यार्थियों ने दिखाया था जलवा
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव ककराला स्थित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने बताया कि राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में इस विद्यालय के विद्यार्थी दीपांशु व कीर्ती को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से 11-11 हजार व जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा भावना तथा भूमि को 5100-5100 तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र लक्ष्य व अभिनव को 2100-2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि उनके अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनोवेशन प्रभारी जसबीर जांगिड़ को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से 21000 रुपये की राशि प्रदान की गई। चेयरमैन जगदेव यादव ने विजेता विद्यार्थियों की उपलब्धि को अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणापुंज बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से ये परिणाम हासिल हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों को एकाग्रता चित एवं सच्ची लगन से परिश्रम करने का संदेश दिया। सच्ची लगन से कार्य करने पर सफलता मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, कोर्डिनेटर स्नेहलता, देवव्रत यादव, सुनील कुमार, जसबीर जांगिड़, जीतू श्रीवास्तव, अजीत कुमार उपस्थित थे।
कनीना-युवा महोत्सव में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्र्यााियों को सम्मानित करते चेयरमैन जगदेव यादव व अन्य।
