पिनगवां को चंडीगढ़ बनाने वाले सरपंच से नहीं हुआ जाम का समाधान,आए दिन जाम हुआ आम
पिनगवां में मेन सड़क पर अतिक्रमण कर रेहड़ी और फुटपाथ पर लगी दुकानों ने बढ़ाई राहगीरों की समस्या
पिनगवां में सरपंच बदला, थाना प्रभारी बदला , लेकिन नहीं बदले जाम के हालात
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । पिनगवां में मेन सड़क पर लगने वाले जाम से आए दिन लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिनगवां में सरपंच बदला और थाना प्रभारी बदले लेकिन जाम के हालात नहीं बदले। पिनगवां की मेन सड़क पर लगी रेहड़ियों और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर अपनी दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने आए दिन पिनगवां में जाम को आम बना दिया है। इन दुकानदारों की वजह से चाहे किसी की इस जाम में फंसने के चलते जान जाए या कोई बड़ा जोखिम लोगों को उठाना पड़े, लेकिन इन सब बातों से जाम लगाने वाले दुकानदारों पर कोई फर्क नहीं पड़ता। जिससे कस्बा पिनगवां से गुजरने वाले या बाजार में आने वाले हजारों लोगों को इस जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। गुरुवार को भी लोगों को अतिक्रमण कर अवैध तरीके से रेहड़ी और दुकान लगाने वाले दुकानदारों की वजह से घंटे जाम का सामना करना पड़ा, लेकिन जाम में फंसे लोगों का यही कहना है कि पिनगवां में जाम की समस्या काफी समय से आम है। लेकिन इस और ध्यान देने वाला कोई नहीं है। जिससे पिनगवां से गुजरने वाले हजारों राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस की ओर से पिनगवां में जाम से निजात दिलाने के लिए थाना प्रभारी ने दो होम गार्ड्स की नियुक्ति की हुई है। लेकिन इन होमगार्ड से रेहडी वालों का आतंक कभी भी खत्म नहीं होता। जिससे पिनगवां में चौक पर खड़े रहे होमगार्ड मात्र अपनी ड्यूटी निभाते नजर आते हैं। कस्बे के सामाजिक लोगों का कहना है कि कस्बे में जहां मेन रोड पर सवारियों को बैठाने और उतारने के लिए ऑटो, बस व अन्य इत्यादि वाहन खड़े रहते हैं, वही मेन रोड पर लगी इन अवैध रेहड़ियों और दुकानदारों की वजह से भी आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जिससे शहर के लोगों के साथ-साथ यहां आने जाने वाले राहगीरों के लिए भी भारी परेशानी बनी हुई है।
पिनगवां को चंडीगढ़ बनाने वाले सरपंच के दावे भी हुए फेल
पंचायत चुनावों से पहले पिनगवां को चंडीगढ़ बनाने वाले पिनगवां सरपंच के दावे भी इस जाम को लेकर फेल होते दिखाई दे रहे हैं। चुनाव से पहले उन्होंने भी पिनगवां को चंडीगढ़ बनाने का वादा किया था, लेकिन चंडीगढ़ बनाना तो दूर, लोगों को जाम से भी राहत नहीं मिल रही है। वैसे सरपंच की मानें तो उन्होंने कई बार थाने में इस अतिक्रमण से लगने वाले जाम के लिए भी पिनगवां थाने में लिखित शिकायत दी। लेकिन आज तक भी इस अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे अब लोगों में यही चर्चा है कि पिनगवां को चंडीगढ़ बनाने वाले सरपंच के दावे की भी पोल खुल गई है।
क्या कहते हैं पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष
पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष का कहना है कि अवैध तरीके से अतिक्रमण कर सड़क पर रेहड़ी और दुकान लगाने वाले दुकानदारों की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है। इसके लिए उन्होंने लगातार दो होमगार्ड की ड्यूटी भी लगाए हुए है, लेकिन इन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सरपंच के साथ मिलकर जल्द ही अभियान चला कर इन्हें हटाने का काम किया जाएगा। जिससे लोगों को जाम से निजात मिल सके।