हिन्दू विद्या निकेतन विद्यालय में सप्तशक्ति कार्यक्रम का आयोजन

0

City24News/अनिल मोहनिया 
नूंह | विद्या भारती हरियाणा के तत्वावधान में चल रहे हिन्दू विद्या निकेतन विद्यालय नूहं में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि अंकिता पुवार एस डी एम नूंह द्वारा विद्यालय में पौधा रोपण करने के पश्चात मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। द्वितीय भाग में विद्यालय की कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षाओं की अभिभावक माताओं ने प्रतिभागिता की। जिसमें माताओं के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा माताओं को कुटुंब प्रबोधन के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में संपूर्ण विश्व को ही सारा विश्व एक परिवार (वसुधैव कुटुंबकम्) माना गया है। उन्होंने बताया कि बचपन में बच्चा अपने परिवार से बहुत कुछ सीखता है। परिवार में जैसा माहौल होता है एवं जैसा व्यवहार करते हैं, बच्चा भी वैसा ही व्यवहार करता है।

अतः हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कारों से पोषित करें। उन्होंने संपूर्ण महिलाओं से अनुरोध किया कि हम अपने शहर को स्वच्छ बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। इसके पश्चात वक्ता मीना ठाकुर संपर्क प्रमुख राष्ट्र सेविका समिति, गुरुग्राम विभाग द्वारा माताओं द्वारा बच्चों को अच्छे संस्कार देने संयुक्त परिवार में रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं ऐसी शक्ति हैं जो अज्ञात रूप से परिवार व देश को अग्रसर रूप से उन्नति करने में सहयोग करती है। कुसुम मलिक जिला एफ एल एन को – ऑर्डिनेटर नूहं ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर बताया कि पर्यावरण है तो हम हैं, पर्यावरण नहीं तो हम नहीं है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण करना हमारा दायित्व है। हम माताएं बहनें इस अभियान की शुरूआत अपने घरों व मोहल्लों से करें। इसी के साथ नन्हें – मुन्हें छात्रों द्वारा महान महिलाओं के रूप में प्रेरक प्रस्तुति से सभी अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी। विद्यालय के छात्रों द्वारा हिंदी ओलंपियाड में गोल्ड,सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त छात्रों को मुख्य अतिथि अंकिता पुवार, वक्ता कुसुम मलिक व वक्ता मीना ठाकुर द्वारा छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय के आचार्य बहनों द्वारा अपने नूहं की सामाजिक कार्यकर्ता भगिनी जो समाज में अहम भूमिका निभाती हैं उनको भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ,प्रबंधक पंकज सिंगला , प्रधानाचार्य डॉ. पृथ्वीराज कौशल एवं समस्त हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *