होडल शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई, नालियों का गंदा पानी बह रहा सड़कों पर लोग परेशान 

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | चुनावों के चलते आचार सहिता लगी हुई थी जिसके चलते  होडल शहर की नियमित सफाई ने होने के कारण सिवरेज व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। सिवरेज व्यवस्था चरमराने के कारण बाजार की नालिया ओवरफ्लो हो गई है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है। नालियां ओवरफ्लो होने के कारण दुकानदारों व पैदल निकलने वालो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार की नालियां ओवरफ्लो होने के कारण दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। लोगों व लोगों ने कई बार नगर परिषद के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है, लेकिन शिकायत के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी है। बाजार के दुकानदारों व लोगों में स्थानीय प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। 

शहर की नालियों की नियमित सफाई ना होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है। इन सड़कों से पैदल निकलने वाले लोगों को मजबूरी में इस गंदे पानी में से होकर निकलना पद रहा है। सड़क पर बह रहे इस गंदे पानी से सबसे ज्यादा नुकसान बाजार के दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है। दुकानदार श्याम, जगमोहन गर्ग, सुनील गर्ग, गौरव गर्ग, सोनू,  सुरेश कुमार के अलावा अन्य दुकानदारों का कहना है कि बाजार की सिवरेज व्यवस्था सही ना होने के कारण बाजार की नालिया पूरी तरह से ओवरफ्लो हुई पड़ी है। नालियों का गंदा पानी अब बाजार की सड़कों पर भी बहने लगा है। दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानों के आगे भरे गंदे पानी के कारण ग्राहक भी दुकानों पीआर चढ़ने से कतरा रहे है जिससे उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है। इसके अलावा बाजार की नालियो व सड़कों पर भरे इस  गंदे पानी के कारण उनका दुकानों पर बैठना दुर्लभ हो रहा है। इस गंदे पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। इसके अलावा इस गंदे पानी में से उठने वाली बदबू के कारण दुकानों पर बैठना मुश्किल हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि इन दिनों बाजार में करवाचौथ के त्योहार का सीजन चल रहा है जिसके कारण ज्यादा ग्राहकों का आवागमन हो रहा है और इस गंदे पानी को देख ग्राहक दुकान पर चढ़कर सामना खरीदने से कतरा रहे है। दुकानदारों का कहना है की कई बार तो दोपहिया व चौपहिया वाहन इस गंदे पानी में से निकलते है तो यह गंदा पानी वाहनों से उछटकर उनके सामानों पर गिर जाता है और उनके सामान को खराब कर देता है। दुकानदारों का कहना है की इस सिवरेज व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए हमने कई बार नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों से शिकायत की है, लेकिन इस समस्या की ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। जब इस मामले में नगर परिषद चेयरमैन पति शीशपाल कड्डन से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर कर्मचारियों की कमी है।अब आचार सहिता हट गई है जल्द ही टेंडर छोड़े जाएगे और कहा की  उन्होंने शहर की सफाई को देखते हुए जल्दी नगर परिषद की ओर से टेंडर निकलकर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *