रोजका मेव 220 केवी और नया सब डिवीजन जल्द होगा शुरू: आफ़ताब अहमद 

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | गुरुवार को नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने सोहना बारबेट टूरिस्ट कंप्लेक्स सोहना पर बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक्सईएन गौरव दहिया, एसडीओ मुकेश गौड, जेई सहित ग्रामीण लोग मौजूद थे। 

‎बैठक में सोहना बिजली विभाग के अंतर्गत नूंह विधानसभा के गाँवों में बिजली आपूर्ति पर चर्चा और समीक्षा हुई। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि रोजका मेव में 12 सालों से अधिक से 220 किलोवाट सब स्टेशन प्रस्तावित है, कई बार मुद्दे को उठाया गया है आज एचवीपीएन महा निदेशक जे गणेशन आईएएस से चंडीगढ़ बात हुई है और तीन महीने में इस कार्य को पुरा करने का आश्वाशन दिया गया है। रोजका मेव से पाँच अन्य सब स्टेशन रोज़का मेव, घासेडा, उजीना, इंडरी, सिलानी में बिजली 50 किलोमीटर दूर पचगांव से आती है जो कई बार घंटे घंटे और कई बार कई दिन तक बिजली उर्जा नहीं रहती। रोजका मेव में नए सब डिवीजन खोलने के लिए ए सी एस श्यामल मिश्रा आई ए एस से बात हुई है, गर्मी के मौसम से पूर्व ये परियोजना शुरू होने का अनुमान है। 

‎विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सोहना में लोड अधिक होने के कारण लोगों को दिक्कत पेश आती हैं, बढ़ती आबादी और बिजली की मांग के कारण रोजका मेव में नया सब डिवीजन बनना बेहद जरूरी है। इससे यहां सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी और जनता को निजात मिलेगी।

‎विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रोजका मेव गांव में एच टी केवल बदली जाय और मस्जिद के पास ट्रांस्फोर्मर लगाया जाय। 

रिठोड़ा फीडर, खोड़ बसई फीडर व कंवर्सिका अग्रिकल्चर फीडर के तार बदले जाय। 33 के वी रोजका मेव सब स्टेशन में रखे सभी तीनों पॉवर ट्रांस्फोर्मेर को औग्मेंट करके बड़ा किया जाय। बड़का अलीमुद्दीन गाँव में 33 के वी सब स्टेशन बनाया जाए और दो और ट्रांस्फोर्मेर लगाए जाएं। 

‎विधायक आफताब अहमद ने कहा कि रिठोड़ा गाँव में चुनाव पूर्व लगाए गए ट्रांस्फोर्मेर पर एल टी लाईन लगाई जाय और एक 100 के वी का ट्रांस्फोर्मेर लगाया जाय। सभी ओवर लोड ट्रांस्फोर्मेर बढ़ाये जाएं।

‎विधायक आफताब अहमद ने बैठक में कहा कि खोड़, खोड़ बसई, खेड़ा खलिलपुर, बड़वा, छापरा, माहवोन, नवाबगढ़ , आटा, राउका, मानुवास गाँव में ट्रांस्फोर्मेर लगाया जाय। रोजका मेव गाँव में खोड़ बसई फीडर, कंवर्सिका अग्रिकल्चर फीडर व बड़का पब्लिक हेल्थ फीडर पर केबल लगाई जाय। 

‎बैठक में विधायक संग अधिकारियों के साथ साथ ग्रामीण लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाँवों में बिजली कार्यों में कहाँ क्या दिक्कत पेश आ रही है वहीं विधायक ने अधिकारियों से उनका समाधान करने के लिए कहा है। 

‎विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बैठक का उद्देश्य गाँवों में बिजली पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। अगर कहीं दिक़्क़त आ रही है तो उन्हें जल्द दूर किया जा सके। 

‎वहीं अधिकारियों ने विधायक को आश्वाशन देते हुए कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा किया जायेगा और ये सुनिश्चित किया जायेगा कि इसमें विलंब ना हो। 

‎विधायक आफताब अहमद ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाय ताकि बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि आने वाला समय सौर ऊर्जा का है और इसे बढ़ावा देना समय की मांग है। सरपंचों को इस विषय में सोचना चाहिए और सोलर प्लांट की तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि इससे कम लागत में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होती है और बिजली से निर्भरता भी कम होती है। सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से प्रदूषण भी नहीं होता है और ये एक सरल और सुगम बिजली श्रोत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *