पटाकपुर में फिरनी का रास्ता बना मुसीबत, गंदे पानी व कीचड़ से ग्रामीण बेहाल

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | पुन्हाना नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 अंतर्गत पटाकपुर गांव के ग्रामीण इन दिनों फिरनी के रास्ते में भरे गंदे पानी और कीचड़ से भारी परेशानी झेल रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब डेढ़ माह पूर्व सड़क को खुदवाया गया था, लेकिन आज तक उसे ठीक नहीं किया गया। नतीजतन रास्ते में गंदा पानी जमा हो गया है, जिससे पैदल राहगीरों के साथ-साथ दोपहिया वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार यह रास्ता गांव की फिरनी का अहम हिस्सा है, जिससे रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। सड़क खुदे होने और पानी भरे रहने के कारण यहां से गुजरना जोखिम भरा हो गया है। कई बार बाइक सवार कीचड़ में फिसलकर गिर चुके हैं, जिनमें कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। खासकर सुबह और शाम के समय जब लोग कामकाज या बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकलते हैं, तब हालात और भी बदतर हो जाते हैं।

स्थानीय निवासी मोहम्मद अरमान, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद शहीद सहित काफी लोगों का आरोप है कि नगरपालिका द्वारा रास्ते के दोनों ओर नालियों का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इसमें घटिया किस्म की ईंटों और निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। उनका कहना है कि निर्माण कार्य में न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है और न ही तकनीकी मानकों का पालन किया जा रहा है। नालियों में उचित ढलान नहीं दी जा रही, जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही और गंदा पानी सड़कों पर ही जमा हो जाता है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि नगरपालिका में काम करने वाले ठेकेदार ने इससे पहले भी गांव में कई रास्तों को पक्का कराया था, लेकिन अधिकतर जगहों पर टाइलें कुछ ही समय में नीचे धंस गईं। कई रास्तों पर आज भी हल्की बारिश में पानी भर जाता है, जिससे लोगों को मजबूरन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो ठेकेदार ने काम की गुणवत्ता सुधारी और न ही नगरपालिका अधिकारियों ने कोई सख्त कदम उठाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में हालात और भी खराब हो सकते हैं। अगर समय रहते सड़क की मरम्मत और नालियों की सही ढलान के साथ निर्माण नहीं किया गया तो यह रास्ता पूरी तरह से बंद होने की स्थिति में आ सकता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में हो रहे सभी विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने वाले ठेकेदार और इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले नगरपालिका कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं जब इस संबंध में नगर पालिका सचिव से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

बलराज सिंगला नगर पालिका चेयरमैन पुन्हाना ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को कार्य जल्द पूरा करने और सड़क की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं। वार्डवासी अगर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप लगा रहे है तो वो इस बारे में नगर पालिका के अधिकारियों से बात करेगें। किसी भी सूरत में विकास के निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *