कछुआ गति से चल रहा सरकारी अस्पताल से शिकरावा मोड़ तक सड़क निर्माण, गुणवत्ता पर उठे सवाल।
-पुन्हाना के ट्रक मार्केट के पास रोड पर लगाए जा रहे ब्लॉक।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | पुन्हाना के सरकारी अस्पताल से शिकरावा मोड़ तक बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य इन दिनों स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा यह कार्य पिछले एक महीने से कछुआ गति से चल रहा है। सड़क पर ब्लॉक बिछाने का काम तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन न तो रफ्तार में तेजी है और न ही गुणवत्ता को लेकर संतोषजनक स्थिति दिखाई दे रही है। ऐसे में क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता और विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क पर लगाए जा रहे ब्लॉक समतल रूप से नहीं बिछाए जा रहे हैं। कई जगह ब्लॉक ऊपर-नीचे दिखाई दे रहे हैं, जिससे सड़क की सतह असमान हो गई है। वाहन चालकों का कहना है कि अभी निर्माण कार्य अधूरा है, फिर भी इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों दोपहिया व चारपहिया वाहन गुजरते हैं। यदि इसी तरह काम चलता रहा और जल्द ही बारिश हो गई तो यह सड़क लोगों के लिए सुविधा की बजाय मुसीबत बन जाएगी।
स्थानीय निवासी आस मोहम्मद, सुनील, लक्ष्मण, राजेन्द्र, सलीम आदि का कहना है कि सरकारी अस्पताल तक पहुंचने के लिए यही मुख्य मार्ग है। रोजाना मरीज, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और एंबुलेंस इसी सड़क से गुजरती हैं। निर्माण कार्य के कारण जगह-जगह खुदाई और अधूरे ब्लॉक पड़े हैं, जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में देरी हो रही है। कई बार एंबुलेंस को भी धीमी गति से निकलना पड़ता है, जिससे मरीजों की हालत पर असर पड़ सकता है।
स्थानीय दुकानदारों ने भी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि धीमी गति से चल रहे कार्य व अधूरे कार्य के चलते धूल और मिट्टी उड़ रही है, जिससे दुकानदारी प्रभावित हो रही है। वहीं, ग्राहक भी खराब सड़क की वजह से आने से कतराने लगे हैं। दुकानदारों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी मनमानी तरीके से काम कर रही है और न तो कोई नियमित निगरानी हो रही है और न ही तय समय-सीमा का पालन किया जा रहा है।
सड़क निर्माण के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। ब्लॉक बिछाने से पहले जो बेस तैयार किया जाना चाहिए था, वह कई जगह सही तरीके से नहीं किया गया। नतीजतन, ब्लॉक ठीक से जम नहीं पा रहे हैं। इससे आने वाले समय में सड़क जल्दी खराब होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए।
जब इस बारे में अरशद खान कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग पुन्हाना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 10 से 15 दिनों में काम पूरा हो जाएगा। किसी कारणवश बीच में ठेकेदार द्वारा काम को रोक दिया गया था, लेकिन अब काम पूरी तेजी के साथ किया जा रहा है।
