शहीद हसन खान मेवाती के सरहेटा को जोड़ने वाली सड़क रद्द 

0

-मेवात आरटीआई मंच ने सीएम को सौंपा ज्ञापन 
-अधीक्षक अभियंता के जवाब से लोगों में नाराजगी 
-तिजारा जैन मंदिर पहुंचने के लिए 40 किलोमीटर का फेर झेल रही जनता 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | निर्माण कंपनियों को 31 दिसंबर 2024 की मोहलत देनी वाली भाजपा सरकार ने नगीना तिजारा सड़क को 31 दिसंबर 2026 तक स्थगित कर दिया है। सरकार के इस कदम से लोगों में नाराजगी है। यह सड़क नगीना, तिजारा, पिनगवां और पुनहाना के विकास में मील का पत्थर मानी जा रही थी। इससे अलवर के राजा शहीद हसन खान मेवाती का गांव सरहेटा भी जुड़ता। वहीं हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश की 25 हजार रिश्तेदारियों को लाभ होता। दरअसल, मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन घागस के 20 साल चले संघर्ष की बदौलत मार्च 2018 में नगीना तिजारा रोड का टेंडर हुआ। इसकी घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 3 दिसंबर 2015 में की थी। जिसका निर्माण कार्य अगस्त 2018 में शुरू हुआ और फरवरी 2020 में कोरोना काल में बंद हो गया था। इसके बाद में 2024 में टेंडर जारी हुआ लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ। लेकिन 5 जून 2025 को सड़क एवं लोकनिर्माण विभाग गुरुग्राम के अधीक्षक अभियंता प्रवीण कुमार ने जनसंवाद में इस सड़क को स्थगित कर दिया। लिखित जवाब में कहा, नगीना तिजारा सड़क 31 दिसंबर 2026 तक स्थगित किया है। इस सिलसिले में बीती शुक्रवार मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन घागस ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा था। मेवात आरटीआई मंच के कार्यकारी संयोजक एडवोकेट सुबोध कुमार जैन ने कहा कि शहीद राजा हसन खान मेवाती की प्रतिमा का अनावरण तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 9 मार्च 2024 को नगीना के बड़कली चौक पर किया था। भाजपा सरकार ने शहीद राजा हसन खान मेवाती के गांव सरहेटा तक सड़क बनाने के लिए 2018 में बजट दिया था। सड़क एवं लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता गुरुग्राम के पत्र से पता चला है कि इस महत्वपूर्ण सड़क को 2 साल के लिए स्थगित कर दिया है। इससे भाजपा सरकार की नीयत में खोट दिखाई देता है।

नगीना तिजारा की जनता परेशान :-

मेवात आरटीआई मंच के जिला उपाध्यक्ष नसीम सांठावाड़ी ने बताया कि सड़क एवं लोकनिर्माण विभाग हरियाणा ने नगीना से तिजारा तक 13 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के लिए दो बार अलग-अलग कंपनियों को टेंडर दिया था। अधूरा कार्य छोड़ने वाली एसकेआर कंपनी के बाद शेष कार्य को पूरा करने के लिए दोबारा टेंडर हुआ था। जो इस मामले में भूमि तकनीकी कार्य के चलते उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में अपनी अर्जी लेकर पहुंच गई थी और उसके बाद से यह कार्य रुक हुआ है। बाद में कंपनी ने मामले को उच्च न्यायालय से वापस ले लिया था। भगवान दिगंबर जैन मंदिर तिजारा में पूजा-अर्चना और दर्शन करने के लिए मेवात क्षेत्र के जैन अनुयाई तरसते हैं। उन्हें दर्शन के लिए 40 किलोमीटर फेर से फिरोजपुर झिरका होते हुए तिजारा जाना पड़ता है। ग्राम पंचायत नोटकी द्वारा मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन घागस के अध्यक्ष राजुद्दीन समेत टीम के दर्जनों सदस्यों को 11 नवंबर 2018 को सम्मानित किया था। 

केवल कांग्रेस ने की थी घोषणाएं:-

मेवात आरटीआई मंच के संरक्षक समाजसेवी राजूद्दीन ने बताया कि एक जून 2011 को हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र हुड्डा ने अरावली पर्वत काटकर तिजारा तक फोरलेन सड़क बनाने के लिए 19 करोड़ 81 लाख रुपए का बजट प्रस्तावित किया था। विधानसभा चुनाव-2014 में 6 अगस्त बड़कली चौक पर दोबारा तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि अलवर रियासत के 8वें राजा शहीद हसन खान मेवाती के गांव सरहेटा को नगीना तिजारा रोड जोड़ता। अलवर राजा द्वारा गांव सरहेटा और कोटला बसाएं गए। कुछ महीने पहले शहीद राजा हसन खान मेवाती के गांव सरहेटा में ग्रामीणों से प्रतिनिधि मंडल मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन घागस का मिला था। तिजारा के उपमंडल अधिकारी, खैरथल-अलवर डीसी को ज्ञापन सौंपा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *