आज हम संविधान में दिए गए जिन अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो बाबा साहेब डा. अंबेडकर की देन: विधायक घनश्याम सर्राफ

0

-विधायक घनश्याम सर्राफ ने गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चौधरी देवीलाल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी
-विधायक घनश्याम सर्राफ व एसडीएम मनोज दलाल ने स्वतंत्रता सेनानियों,उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं, अधिकारियों और कर्मचारियों को   किया सम्मानित
-सरकार ने खेल, शिक्षा ,स्वास्थ्य, कृषि,सुरक्षा, बिजली, स्वावलंबन एवं आधारभूत संरचना सहित अन्य क्षेत्रों के उन्नयन के लिए उठाए अनेक कदम : विधायक घनश्याम सर्राफ

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। 26 जनवरी। स्थानीय चौधरी देवी लाल खेल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।इससे पहले विधायक व एसडीएम ने शहीदों व महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। 

समारोह में विधायक घनश्याम सर्राफ व एसडीएम मनोज दलाल ने क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं और अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। 

गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने 76वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि अमर एवं वीर शहीदों के बलिदानों से ही हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला।

 उन्होंने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।

उन्होंने कहा कि आज हम संविधान में दिए गए जिन अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो सभी बाबा साहेब डा. अंबेडकर जी की ही देन है। वोट देने का जो अधिकार आज देश में किसी अमीर को है, वही अधिकार एक गरीब व्यक्ति को भी है। हमारे संविधान में समाज के कमजोर वर्गों, पिछड़े लोगों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो व्यवस्थाएं की हैं वह भी बाबा साहेब की देन है। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करते समय ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां सभी लोग खुश हों। सभी को इंसाफ मिले और सभी को बराबर के हक मिलें। उन्होंने कहा कि पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर की गई है।

उन्होंने कहा कि हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में पूर्ण स्वराज के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी आने वाली पीढिय़ां किसी की गुलाम बनकर न रहे और स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों का निर्वहन कर सके। आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का भी अहम योगदान रहा है। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं और यहीं कारण की देश की सशस्त्र सेनाओं में हर दसवां सिपाही हरियाणा से है। 

सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। 

भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाते हुए सरकार ने पारदर्शी शासन दिया है।  इसी के अनुरूप हम प्रदेश में आपसी प्यार, प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की बयार बहाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया गया, जिससे पात्र परिवारों की पहचान कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया। 

आज हर सरकारी योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे ही गरीब परिवारों को बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जाता है। 

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं।  गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है।  सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को जोड़ दिया गया है। फसल बिक्री की राशि, खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी-मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इस पोर्टल के माध्यम से सीधे ही किसान के खाते में जमा की जाती है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना‘ शुरू की गई है। 

लोगों के लिए सरकार ने खेल, शिक्षा ,स्वास्थ्य, कृषि,सुरक्षा, बिजली, स्वावलंबन एवं आधारभूत संरचना सहित अन्य क्षेत्रों के उन्नयन के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं ताकि प्रदेश को समृद्ध एवं खुशहाल बनाया जा सके। 

कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों, उनके आश्रितों, विधवाओं आदि को शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को प्रदर्शित करते हुए झांकिया भी निकाली गई। 

विधायक घनश्याम सर्राफ ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपने कोष से 50 हजार रुपये की धनराशि देने की भी घोषणा की। इस मौके पर विधायक व एसडीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडिय़ों तथा विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लोहारू के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

कार्यक्रम के बाद विधायक घनश्याम सर्राफ ने लोहारू की श्री गोपाल गौशाला का दौरा किया और गोवंश को गुड़ खिलाया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधायक ने अपनी तरफ से गौशाला में गोवंश के लिए स्वामनी भी दान की और कहा कि सरकार गोवंश के समर्थन एवं संरक्षण के लिए वचनबद्ध है। सरकार ने गौशालाओं के बजट को भी कई गुना बढ़ाया है ताकि कोई भी गोवंश खुले न घूमे और उनके लिए चारे की सही व्यवस्था की जा सके।

इस मौके पर डीएसपी भारत भूषण,तहसीलदार नवनीत, नायब तहसीलदार शेखर नरवाल, बीडीपीओ धर्मपाल, सचिव तेजपाल तंवर, एसडीओ दिलबाग सिंह, प्राचार्य प्रो मुकेश चहल, डॉ सुखबीर, डॉ विचित्र सिंह, बीईओ विजय प्रभा,एसडीओ ईश्वर सिंह,एएफएसओ अजय,वीरांगना सिलोचना श्योराण, एडवोकेट विनोद श्योराण,आरसी काजल, आरती शर्मा, धनपत सैनी ,सुनील सांगवान, श्याम सुंदर सांगवान ,रजीव वत्स,वाईस चेयरमैन सुनीता जांगड़ा, पारस डालमिया, बजरंगलाल गोयल, ललित चौहान, संजय तंवर,प्राचार्य दर्शाना, पूर्व चेयरमैन दौलत राम सोलंकी, उप प्रधान कमल सैनी, विजय शेखावत, दिलबाग दलाल,कमलेश भोडूका,महेश गांधी, कैप्टन रामफल श्योराण,चुनीलाल स्वामी,थाना प्रबंधक शिव, कानूनगो अनिल मेचू व रामफल, डॉ दिनेश दलाल,हनुमान बीडीसी, एसईपीओ दीपक शर्मा,जयवीर गिल,विरेन्द्र फर्तिया,मांगेराम,सुरेंद्र श्योराण,बबिता,विनोद बॉक्सर, संजय खंडेलवाल, प्रो पूनम,रेखा ,निशा सहित सेनानियांे के परिजन, अनेक गणमान्य नागरिक व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के इंचार्ज, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed