जिला के शेष बचे पात्र परिवार बनवाए चिरायु कार्ड
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा जिला के शेष बचे पात्र परिवारों से चिरायु कार्ड बनवाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि चिरायु योजना के तहत पात्र परिवारों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया गया है। इस योजना के तहत पत्र परिवार किसी भी पैनल अस्पताल में मुफ्त उपचार करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नूंह जिला में तीन अस्पताल पैनल पर है। इनमें हुसैन अस्पताल नूंह, फैमिली अस्पताल तावडू व देवांश अस्पताल तावडू़ शामिल है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 8 लाख 56 हजार 920 चिरायु कार्ड बनाए जाने हैं। इनमें से बड़ी संख्या में कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने शेष बचे पात्र परिवारों से अपील की कि वे अपने नजदीकी सामुदायिक सेवा केंद्र, अटल सेवा केंद्र, अलाफिया सिविल अस्पताल मंडीखेड़ा, राजकीय शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज, नल्हड़ में भी जाकर बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदक को अपने निकटम सरकारी या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में जाना होगा। वहां मौजूद आयुष्मान मित्र द्वारा आवेदक के दस्तावेज़ों की जांच कर आवेदक का चिरायु हरियाणा योजना में पंजीकरण किया जायेगा। उसके पश्चात ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर आवेदक अपना चिरायु योजना का कार्ड डाउनलोड कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग योजना के तहत जिला के प्रत्येक नागरिक को अपना आभा कार्ड भी बनवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक करीब 5 लाख लोगों ने अपनी आभा आईडी बना ली है शेष बचे लोगों को भी जल्द से जल्द आभा आईडी बनानी चाहिए।
आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल अधिकारी एवं उप-सिविल सर्जन डा. हमेंत ने बताया कि आभा कार्ड को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लांच किया गया है। इसे आप अपना हेल्थ आईडी कार्ड कह सकते हैं, ये डिजिटल कार्ड होता है। जिसमें आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड को सेव करके रख सकते हैं। यानी आप कब बीमार हुए, इसके इलाज के लिए किस डॉक्टर को दिखाया, बीमारी से संबंधिक कौन-कौन से टेस्ट हुए और डॉक्टर ने आपको कौन-कौन सी दवाईयां खाने की सलाह दी है। इस कार्ड को बनवाने के बाद आपको अपने इलाज से संबंधित किसी डॉक्यूमेंट को संभालकर रखने की जरूरत नहीं है। इस कार्ड की मदद से आप 5-10 साल बाद भी यह जान सकेंगे कि आप अपनी बीमारी से संबंधित कौन-कौन सी दवाइयां खा चुके हैं. इतना ही नहीं अगर आप अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं तो वह आपके इस कार्ड की मदद से आपके सभी रिकॉड्र्स देखकर उसी हिसाब से दवाइयां चलाएगा।