सेहलंग पहाड़ी पर माता खिमज का धार्मिक मेला 25 को
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव सेहलंग में आगामी 25 जनवरी को माता खीमज के धार्मिक मेले का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण सत्यवीर यादव ने बताया कि पहाडी पर आयोजित होने वाले इस मेले में क्रिकेट, वॉलीबॉल, नेशनल कबड्डी व कुश्ती की खेल प्रतियोगिता होगी। जिनमें विजेता व उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले से पूर्व 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से सांग होगा तथा 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से गायक कलाकार धार्मिक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं का मनोरंजन करेगें।
