छितरौली में 14 को आयोजित होगा बाबा धूनिगर का धार्मिक मेला

0

-जिला डीसी-एसपी मुख्य होगें अतिथि तथा एसडीएम की रहेगी अध्यक्षता
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना विकास खंड के गांव छितरौली में मकर संक्रांति के पर्व पर आगामी 14 जनवरी, बुधवार को बाबा धूनिगर की 77वीं स्मृति में धार्मिक मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के दृष्टिगत आश्रम स्थल पर रंग-रोगन व साफ-सफाई कर नया स्वरूप प्रदान किया गया है। बता दें कि इस मेले के मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ होंगे वहीं अध्यक्षता कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत की होगी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में कनीना के डीएसपी दिनेश कुमार, भाजपा के जिला प्रधान यतेंद्र राव व ठाकुर अतर लाल होगें। इस बारे में नरेंद्र शास्त्री व सूबेदार सुखबीर सिंह ने बताया कि इस मेले में खेलकूद प्रतियोगिता एवं भंडारे का आयोजन भी होगा। जिसमें दूर-दराज से आए खिलाडी एवं श्रद्धालु हिस्सा लेगें। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को सुबह 10 बजे से दीपक सांगी जुलाना की ओर से सांग उत्सव किया जाएगा वहीं रात्री के समय हरियाणवी रागनी कंपटीशन होगा। जिसमें गायक कलाकार नरेंद्र खरक राम जी ऐतिहासिक एवं धार्मिक रागनियों से श्रोताओं का मनोरंजन करेगें। समाजसेवी बलवान सिंह ने बताया कि मेले में सर्किल कबड्डी, कुश्ती, दौड तथा बुजुर्गों की दौड प्रतियोगिता कराई जाएगी। मेला कमेटी की ओर से कबड्डी में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 71 हजार व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 41 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। 51 हजार रुपये तक की कुश्तियां होगी। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को सुबह 8 बजे हवन के बाद मेला प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि मेले के आयोजन सम्बंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कनीना-छितरौली स्थित बाबा धूनिगर आश्रम का दृष्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *