निर्माणाधीन उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन का क्वालिटी कंट्रोल जेई ने किया निरीक्षण
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में निर्माणाधीन उप मंडल स्तरीय न्यायालय भवन का कार्य करीब 20 फीसदी पूरा हो गया है। इस कार्य का लोक निर्माण विभाग के जेई अजनबी खोला एवं फरीदाबाद से आए क्वालिटी कंट्रोल जेई लखन लाल ने निरीक्षण कर निर्माणकर्ता ठेकेदार को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि करीब सात करोड़ की लागत से तैयार किए जा रहे इस भवन का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भवन का निर्माण कार्य सालभर में पूरा किए जाने की योजना है। भवन निर्माण कार्य प्रवीन कुमार उन्हाणी द्वारा करवाया जा रहा है। माना जा रहा है कि न्यायालय भवन बनने के बाद अदालत का कार्य बेहतर तरीके से होगा वहीं रिकार्ड रूम की समस्या भी नहीं रहेगी।
कनीना-कनीना में बनाए जा रहे उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन का निरीक्षण करते विभाग के जेई।
