बालिकाओं के अधिकारों और उनके विकास के लिए जागरूकता फैलाना है राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य : प्रदीप सिंह मलिक
बीडीपीओ कार्यालय नूंह में आयोजित हुआ राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह
सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों का सशक्तीकरण’ है इस साल राष्ट्रीय बालिका दिवस का थीम
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |अतिरिक्त प्रदीप सिंह मलिक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बीडीपीओ कार्यालय नूंह में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस साल राष्ट्रीय बालिका दिवस का थीम है ‘सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों का सशक्तीकरण’।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित बच्चियों और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों और उनके विकास के लिए जागरूकता फैलाना है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देना और उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सुरक्षा प्रदान करना है। हम बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने और उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अतिरिक्त प्रदीप सिंह मलिक ने बालिका दिवस पर जिला की सभी बालिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि बालिकाओं की शिक्षा, समुचित पोषण, कानूनी अधिकारों एवं चिकित्सीय व्यवस्था जैसे मूल मानवीय अधिकारों तथा लिंग भेद को समाप्त करने एवं बालकों की तरह बालिकाओं को भी उनके समग्र विकास के लिए बालिका दिवस मनाने की शुरुआत हुई ।