स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी सुधार होने से जनता को मिलने लगा फायदा
-प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के नेतृत्व में तेजी हो रहे बदलाव-मनीष यादव
-महेंद्रगढ़ जिले के अस्पतालों को अपग्रेड करने से बढी हैं स्वास्थ्य सुविधाएं
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है। महेंद्रगढ़ जिले में चिकित्सा व्यवस्था में तेजी से बदलाव होने पर आमजन को घर-द्वार के समीप स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। ये विचार इंसाफ मंच हरियाणा के कनीना ब्लॉक प्रधान मनीष यादव ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अभूतपूर्व सुधार हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री के निरंतर व धरातल पर किए जा रहे प्रयास सफल हो रहे है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में महत्वपूर्ण परियोजनाओं को सरकार से स्वीकृति दिलाई है। जिनसे सामान्य जन को सीधा लाभ मिलने लगा है। महेंद्रगढ़ के अस्पताल को 50 से बढ़ाकर 100 बैड का करने, नारनौल के जिला अस्पताल को 100 से 200 बैड करने, गुरुग्राम के अस्पताल में 600 बैड संचालित करने के अलावा सीएचसी अटेली में यूएसजी मशीन उपलब्ध कराने, आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पटीकरा में बीएएमएस की 100 सीटों पर तथा मेडिकल कॉलेज कोरियावास में एमबीबीएस की 100 सीटों पर दाखिले की स्वीकृति मिलना बडी उपलब्धि है। मनीष यादव ने बताया कि कोरियावास मेडिकल कॉलेज में अस्पताल का नाम राव तुलाराम के नाम पर किए जाना जनभावनाओं का सम्मान है।
उन्होंने कहा कि आरती सिंह राव दूरदर्शी सोच की नेता हैं जो अपने दादा पूर्व मुख्यमंत्री राव वीरेंद्र सिंह व पिता केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सपनों एवं विरासत को आगे बढा रही है। जिस प्रकार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से कुंड मनेठी में एम्स का पदार्पण हुआ ठीक उसी प्रकार आरती राव प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को आगे बढा रही हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में उनकी ओर से क्रांतिकारी सुधार किए जा रहे हैं। जिनका फायदा जनता को मिल रहा है।
