भाजपा सरकार की सत्ता से विदाई करने का संकल्प ले चुकी है जनता : अभिलाष नागर
पूर्व विधायक ललित नागर के परिवार प्रचार अभियान की संभाली कमान, किया नुक्कड सभाओं को संबोधित
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के पांव में फ्रेक्चर होने के चलते उनके परिवार ने अब प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है। इस दौरान उन्होंने ‘तिगांव मांगे हिसाब’ के तहत कई कालोनियों व गांवों में जनसंपर्क करके लोगों से जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाडऩे का आह्वान किया।
जनसंपर्क अभियान के तहत सभाओं को संबोधित करते हुए अभिलाष नागर ने कहा कि भाजपा सरकार के दस सालों में तिगांव क्षेत्र की जनता ने बहुत परेशानियां सहन की है, पीने के पानी की कमी, ओवरफ्लो सीवरेज, टूटी सडक़ें, सडक़ों पर जमा गंदा पानी, सरकारी स्कूल व अस्पतालों की कमी इत्यादि समस्याओं ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया, लोग शिकायतें करते रहे, लेकिन न तो उनकी सरकार ने सुनीं और ना ही यहां के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने ही कोई सुध ली। लेकिन अब समय आ गया है, जब हम सभी मिलकर भाजपा को उसकी नाकामियों का जवाब दे और यह जवाब हम वोट की चोट से देंगे और चार अक्तूबर को भाजपा सरकार को सत्ता से अलविदा कर देंगे। श्री नागर ने कहा कि उनके पिता ललित नागर पिछले कई वर्षाे से इस क्षेत्र की एक लायक बेटे की तरह सेवा कर रहे है, उनके सुख-दुख में अपनी भागेदारी निभा रहे है और दस सालों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं से भली भांति परिचित है और उन्हें इंतजार है तो बस उस दिन का जब तिगांव क्षेत्र की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर चंडीगढ़ में भेजे ताकि वह तिगांव क्षेत्र की हर समस्या का जड़मूल से समाधान कर सके। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और लोकसभा चुनावों के नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि हरियाणा में फिर से चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी और उसके बाद तिगांव विधानसभा क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि वह भाजपाईयों के झूठे जुमलों और प्रलोभनों में न आए और विकास का साथ देते हुए कांग्रेस पार्टी का साथ देकर विकसित तिगांव-विकसित हरियाणा बनाने में अपना योगदान दे। इस अवसर पर मनोज नागर, राजू नागर, कमल चंदीला, गंगाराम जाट, रविन्द्र वशिष्ठ, नीतिश नागर, कमल चंदीला, सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।