आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नूंह में स्वीकृत परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक : उपायुक्त अखिल पिलानी

0

– 12 प्रमुख परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इन परियोजनाओं के लिए लगभग 3620.56 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत जिला नूंह में विभिन्न क्षेत्रों में स्वीकृत विकासात्मक परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। अधिकांश परियोजनाओं में कार्य प्रगति पर है तथा कई योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप व्यय भी किया जा चुका है।

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला एवं बाल कल्याण, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल शिक्षा एवं प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ करने से संबंधित कुल 12 प्रमुख परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इन परियोजनाओं के लिए लगभग 3620.56 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई, जिनमें से अब तक 1320.43 लाख रुपये व्यय किए जा चुके हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि खुशहाल मेवात परियोजना के तहत 15 उप-स्वास्थ्य केंद्रों के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण, स्मार्ट क्लासरूम, सरकारी स्कूलों में ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम, एलईडी बोर्ड एवं सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुधार, कौशल विकास प्रशिक्षण, आईसीडीएस को सुदृढ़ करने तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली जैसी योजनाएं भी प्रभावी रूप से लागू की गई हैं।

उपायुक्त ने बताया कि कुछ परियोजनाओं में कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि शेष में कार्य तेजी से प्रगति पर है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं में व्यय प्रतिशत कम है, वहां कार्य में तेजी लाई जाए ताकि निर्धारित समय सीमा में लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम का उद्देश्य नूंह जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आधारभूत संरचना एवं आजीविका के अवसरों को सुदृढ़ करना है। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और जिले के समग्र विकास में ठोस सुधार हो।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी विभागों के समन्वय से आने वाले समय में नूंह जिला आकांक्षी जिला कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्रभावी रूप से हासिल करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *