खरीफ फसलों की बीमा करवाने की प्रक्रिया शुरु, 16 अगस्त अंतिम तिथि- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा 

0

खरीफ फसलों धान, बाजरा, मक्का और कपास की फसलों की बीमा करवा सकते हैं किसान

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का बीमा करने की प्रक्रिया जिले में आरंभ हो गई है। खरीफ 2024 के तहत धान, बाजरा, मक्का और कपास की फसलों को बीमित फसलों की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के लिए स्वैच्छिक है, लेकिन किसानों से आह्वान है कि वह अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं ताकि किसी आपदा या अन्य कारण से फसल को नुकसान होने की स्थिति में किसानों को नुकसान ना हो।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ विरेंद्र देव आर्य ने बताया कि किसानों की फसल बीमा करने के लिए बीमा कंपनी को अधिकृत किया गया है। खरीफ फसलों के लिए बीमा करवाने की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई है। जिन किसानों को खरीफ 2024 में अपनी फसलों का बीमा करवाना है वह सभी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत संबंधित दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक नवीनतम भूमि रिकॉर्ड, जमाबंदी प्रमाणित बुवाई पत्र और मेरी फसल मेरा ब्यौरा के साथ संबंधित बेवा या सीएससी केंद्र के माध्यम से अपना फसली बीमा करवा सकते हैं। यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। जो ऋणी किसान अपनी फसल का बीमा नहीं करवाना चाहते हैं उन्हें अपने ऋण दाता बैंक में लिखित फॉर्मेट में बीमा करवाने की आखिरी तारीख से 7 दिन पूर्व घोषणा पत्र देना होगा अन्यथा बैंक द्वारा अपने अभिलेख अनुसार उसका बीमा कर दिया जाएगा और जिस किसान को अपनी फसल तबदील करवानी है तो वह संबंधित ऋणी बैंक में जाकर आखिरी तारीख से दो दिन पहले तक अपनी फसल को तबदीली करवा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *