नमाज ए तरावीह में कुरान पाक मुकम्मल होने का सिलसिला जारी

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पवित्र माह रमजान उल मुबारक का आखिरी अशरा चल रहा है और नमाज ए तरावीह में कुरान पाक मुकम्मल करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में गत रात ऐतिहासिक गांव गांधी ग्राम घासेड़ा के कई मुक़ामात पर नमाज ए तरावीह में कुरान पाक मुकम्मल होने की खबर मोसूल हुई है। मोहल्ला तबेला में खालिद रजाक के मकान पर इस मौके पर एक मजलिस आयोजित हुई। मौलाना नूरुद्दीन कासमी ने कुरान पाक की फजीलत व अहमियत पर बयान फरमाया जबकि मौलाना जाहिद अमीनी की दुआ पर मजलिस का इख्तिताम हुआ। खालिद रजाक के मकान पर हाफिज जैद कलाम ने कुरान पाक सुनाया और हाफिज अरकम खालिद ने सुनने की जिम्मेदारी निभाई। खालिद रजाक की तरफ से दोनों हाफिजों व उनके वालिदो को शानदार हदिया व तोहफे पेश किए गए और सभी को मिठाइयां तकसीम की गई। इस मौके पर मौलाना नूरुद्दीन कासमी,मौलाना जाहिद अमीनी,मेंबर पंचायत मुहम्मद हनीफ,औसाफ नंबरदार,मास्टर असलम, मास्टर साजिद,मास्टर रहीस, भाई अकबर,भाई असलूप व समाजसेवी खालिद मेवाती मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ मोहल्ला बिचोंदिया धोदवाडी में जमशेद अयूब के मकान पर भी तकरीब आयोजित हुई। यहां पर मौलाना उमेर साहब ने कुरान पाक सुनाया जबकि नौजवान आलिम ए दीन मौलाना हबीब अमीनी ने रमजान व कुरान पाक की फजीलत पर शानदार खिताब किया। इन्हीं की दुआ पर मजलिस का इख्तिताम हुआ। इस मौके पर हाफिज अहमद, हाफिज जमील,हाफिज जिया उल हक, हाफिज इरफान व भाई जमशेद खास तौर से मौजूद रहे। आखिर में भाई जमशेद की तरफ से सभी को मिठाई के डब्बे भेंट किए गए और सभी का शुक्रिया अदा किया।
ReplyReply allForwardAdd reaction |