समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से हो रहा निवारण :- उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
डीसी ने समाधान शिविर में अधिकारियों के साथ सुनी समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार डीसी धीरेंद्र खडग़टा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविरों का आयोजन निरन्तर जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को भी समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। डीसी ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर कारगर साबित हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का शिकायतकर्ता की पीपीपी आईडी, संबंधित विभाग और शिकायत के विवरण के साथ दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आएं उनकी शिकायतों पर तत्परता से संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं, नगर परिषद से जुड़ी समस्याओं, पंचायती राज या फिर किसी अन्य विभाग की समस्या हो तो शिविर में उनका समाधान कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समाधान करना है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, एसडीएम विशाल सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।