सपाट सड़क होने से बढ रही सड़क दुर्घटनाओं की संभावना
-कनीना में 80 हादसाग्रस्त प्वाइंट, जिनमें दर्जन भर अतिसंवेदनशील
-सर्दी के मौसम में हो सकता है बड़ा हादसा
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | सर्दी की शुरुआत होने के साथ-साथ प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सुरक्षित यातायात संचालन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी का किस हद तक पालन हो पाता है यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन नेशनल हाईवे पर बने अवैध कट, स्टेट हाईवे पर बने चौराहे एवं लिंक मार्गों पर सफेद पट्टी गायब होने से सड़क हादसों में फिलहाल कमी की संभावना नजर नहीं आ रही है। एक अनुमान के मुताबिक कनीना क्षेत्र में हादसाग्रस्त 80 प्वाइंट हैं जहां पर सुधार की अहम जरूरत है। दर्जनभर अतिसंवेदनशील प्वाइंट हैं जहां 24 घंटे हादसा होने का भय बना रहता है। कनीना में बढ़ती भीड के चलते बीडीपीओ एवं एसडीएम कार्यालय के समीप छोटी-बडी दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। इस स्थान पर पहले स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे। जिन्हें बीते समय हटा दिया गा था। जहां अब हादसों की आशंका बनी हुई है। महेंद्रगढ़-कनीना-कोसली स्टेट हाईवे नंबर 24 पर उन्हाणी के समीप से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लंबे समय से लीकेज पडे साइफन से खंडित सडक को ठीक न करने से दिन-रात दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। यहां पर बीती 2 जून को घटित सडक हादसे में वर्ना कार में सवार 4 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने हादसे के साढे 4 घंटे बाद शव दो क्रेन व कटर मशीन से वाहन को काटकर निकाला गया था। मृतक युवकों में गौरव, 28 वर्ष व सचिन 26 वर्ष वासीयान शिकोहपुर, गुरुग्राम, कंवरपाल उर्फ मोनू 26 वर्ष वासी फकरपुुर गुरुग्राम व अंकित 28 वर्ष वासी बीराखेडी, सहारनपुर यूपी के रहने वाले थे। मृतक चारों युवक महेंद्रगढ़ के निम्बेडा गांव में गौरव की बुआ की लड़की के यहां आयोजित कुआं पूजन समारोह में हिस्सा लेकर वापिस लौट रहे थे।
कनीना से कोसली मार्ग महेंद्रगढ़ की सीमा में बुरी तरह से टूटा हुआ है जबकि रेवाडी जिले में रोड का नवीनीकरण किया जा चुका है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। सेहलंग-बागोत मार्ग पर दादरी की सीमा तक सड़क सपाट होने के चलते हादसों की संभावना है। इसी प्रकार कनीना अटेली मार्ग पर मोहनपुर मोड व कोका चैक के पास सड़क पर बन रहे चैक के पास सड़क टूटी होने के कारण एवं कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग से गुढा को लिंक करने वाली सडक पूर्ण रूप से टूटी र्हु है जिससे सड़क हादसों की संभावना बनी हुई है।
कनीना-कनीना में एसडीएम कार्यालय के समीप सपाट सड़क का दृष्य।
