कक्षा 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू
— प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का उद्देश्य
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शीतकालीन अवकाश के उपरांत 19 जनवरी को विद्यालय खुल चुके हैं। वार्षिक परीक्षाओं से पूर्व विद्यार्थियों की शैक्षणिक तैयारी एवं विषयवार समझ का आकलन करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 22 जनवरी 2026 से 5 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं वार्षिक परीक्षा से पहले विद्यार्थियों के ज्ञान, समझ और तैयारी को परखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम होंगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी विद्यालयों में पाठ्यक्रम पूर्ण कराते हुए रिवीजन कार्य कराया जा चुका है। नूंह जिले में शीतकालीन अवकाश के दौरान भी बोर्ड कक्षाओं के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की गईं। प्री-बोर्ड परीक्षाओं के प्राप्तांक वन स्कूल पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों की प्रगति एवं तैयारी का समुचित आकलन किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि निदेशालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के अवसर पर घोषित राजपत्रित अवकाश के कारण परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। इस बार कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाएं भी बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
कक्षा 10वीं प्री-बोर्ड परीक्षा तिथियां
22 जनवरी – विज्ञान
24 जनवरी – गणित
28 जनवरी – संस्कृत / पंजाबी / उर्दू / शारीरिक शिक्षा / एनएसक्यूएफ
29 जनवरी – अंग्रेजी
30 जनवरी – सामाजिक विज्ञान
31 जनवरी – हिंदी
कक्षा 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा तिथियां
22 जनवरी – कंप्यूटर साइंस, जियोग्राफी
24 जनवरी – हिंदी कोर / इलेक्टिव
28 जनवरी – अंग्रेजी कोर / इलेक्टिव
29 जनवरी – संस्कृत / पंजाबी / उर्दू / शारीरिक शिक्षा / एनएसक्यूएफ
30 जनवरी – समाजशास्त्र / बिजनेस स्टडी / केमेस्ट्री
31 जनवरी – फाइन आर्ट / म्यूजिक / साइकोलॉजी
2 फरवरी – हिस्ट्री / फिजिक्स / अकाउंटेंसी
3 फरवरी – इकोनॉमिक्स / गृह विज्ञान
4 फरवरी – एनएसक्यूएफ विषय
5 फरवरी – गणित / बायोलॉजी / राजनीतिक विज्ञान / पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
