नूंह में प्रजापति समाज को नहीं मिली जमीन सी एम ने भिवानी में की थी घोषणा, मंत्री रणबीर गंगवा से मिले समाज के लोग
City24News/सुनील दीक्षित
नूंह | नूंह और पलवल जिले के दर्जनों गांवों के प्रजापति समाज के लोगों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए अभी तक भूमि नहीं मिली है। गत 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित प्रदेश स्तरीय महाराज दक्ष प्रजापति की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रजापति समाज के लिए मिट्टी उपलब्ध कराने और पारंपरिक कला को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी देने की घोषणा की थी। समाज की समस्या को देखते हुए भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव ओमकरण प्रजापति ने समाज के लोगों के साथ कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। वहीं मंत्री रणबीर गंगवा ने जल्द ही सभी गांवों में जमीन मुहैया करने का आश्वासन दिया है।
सर्टिफिकेट तो मिले लेकिन नहीं मिली जमीन
भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव ओमकरण प्रजापति मंत्री रणबीर सिंह गंगवा से मुलाकात कर कहा कि पलवल और नूंह के दर्जनों गांवों में प्रजापति समाज के लोगों को सर्टिफिकेट तो दे दिए गए थे। लेकिन उन्हें अभी तक पंचायत द्वारा जमीन नहीं दी गई है। ऐसे में लोगों को मिट्टी के बर्तन बनाने में काफी दिक्कत हो रही है। वहीं मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि जिन लोगों को जमीन नहीं मिली है,उनकी लिस्ट बनाकर उन्हें दी जाए। ताकि वह ऐसे गांवों को चिन्हित कर उनमें जमीन दिला सके। सभी गांवों में जमीन दी जाएगी। पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी जल्द ही मिट्टी के लिए जमीन देने के निर्देश दिए जाएंगे।
