पुलिस टीम ने खेडी में छापेमारी कर कार सवार दो युवकों से स्मैक बरामद की
पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन पर नशे पर अंकुश लगाने की दिशा में किया जा रहा प्रयास
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना सदर थाना पुलिस टीम ने खेडी तलवाना गांव में छापेमारी कर दो युवकों से नशीला पदार्थ स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की है। थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देशन में नशे पर अंकुश लगाने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कडी में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने खेडी गांव में जोहड के समीप छापेमारी की। जहां एक सफेद रंग की कार में दो युवक बैठे हुए थे। उन युवकों से पूछताछ की संदेह होने पर युवकों को नोटिस जारी किए गए। सूचना मिलने पर ड्यूटी मैजिस्टेट ईटीओ डाॅ विक्रांत यादव मौके पर पंहुचे। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर दोनों युवकों की तलाशी ली। चालक सीट पर बैठे युवक सुधीर की जेब में माचिस की डिब्बी मिली जिसकी जांच की तो उसमें स्मैक मिला। दूसरे युवक सचिन की तलाशी ली गई जिससे स्मैक बरामद हुआ। उनका वजन किया तो 1 ग्राम 6 मिलीग्राम मिला। आरोपी युवकों की पहचान सुधीर वासी नागंल हरनाथ व उसके साथी सचिन के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के विरूध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।