पुलिस टीम ने छापेमारी कर बचीनी के युवक से बरामद की स्मैक

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना थाना पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक व्यक्ति से 1-60 ग्राम स्मैक बरामद की है। इस बारे में कनीना सदर थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में नशे के करोबार पर लगातार बंदिश लगाने के चलते पुलिस नशे से जुडे लोगों पर नजर रख रही है। इसी को ध्यान में रखकर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बवानिया-बचीनी मार्ग पर दबिश दी। जहां एक युवक को काबू कर पूछताछ की। ड्यूटी मैजिस्टेट ईटीओ विक्रांत यादव की उपस्थिति मे ं कागजी कार्रवाई पूरी कर युवक की तलाशी ली गई जिसमें एक पोलीथीन मिली। जिसकी जांच की गई तो उसमें 1-60 ग्राम स्मैक मिली। आरोपी की पहचान विकास उर्फ रूंढा निवासी बचीनी, थाना कनीना के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।