पुलिस टीम ने छापेमारी कर युवक से 5-62 ग्राम स्मैक बरामद की
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना शहर थाना पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक युवक से करीब छह ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद की है। इस बारे में सिटी थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में नशे के नेक्सस को तोडने के लिए पुलिस बारीकी से नजर रख रही है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कनीना-अटेली रोड पर दबिश देकर एक युवक को नशीले पदार्थ के साथ काबू किया जो स्मैक बेचने के लिए खडा था। युवक की पहचान कर्ण उर्फ काला वासी कनीना के रूप में हुई। ड्यूटी मैजिस्टेट ईटीओ विक्रांत यादव के सामने कागजी कार्रवाई पूरी कर पूछताछ की तो उससे सिल्वर पेपर में स्मैक बरामद हुआ। जिसका वजन 5-62 ग्राम मिला। पुलिस ने नशीला पदार्थ कब्जे में लेकर आरोपी युवक कर्ण उर्फ काला वासी कनीना के विरूध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।