कांवड मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना इंचार्ज ने की मंदिर कमेटी से बैठक
बागोत में दो अगस्त को आयोजित होगा कांवड मेला
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी 2 अगस्त को बाघेश्वर धाम बागोत में आयोजित होने वाले कांवड मेले को लेकर कनीना सदर थाना प्रबंधक निरीक्षक मुकेश कुमार ने शिव मंदिर कमेटी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया। मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में उन्होंने भीड को काबू करने तथा सुरक्षा पहलुओं को लेकर मंथन किया। थाना प्रभारी ने कहा कि शिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव मंदिर सहित आसपास जगह पर पुलिस बल की गस्त व निगरानी रहेगी। उन्होंने कमेटी सद्स्यों से कहा कि कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो तो इसकी जानकारी तत्काल डायल 112 अथवा थाना प्रभारी को दें। बाघौत शिव मंदिर में शिवरात्रि के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहते हैं। थाना प्रबंधक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन द्वारा शिवरात्रि पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। अस्थाई पुलिस चैकी का संचालन किया गया है। इस बैठक में मंहत रोशनपुरी,महिपाल नम्बरदार,राजेंद्र सिंह, कैलाश चंद सहित अन्य सद्स्य शामिल थे।