पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन को तलाश कर मालिक को लौटाकर दी खुशी
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । बता दे कि पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम 13 जनवरी को समय करीब 9.30 बजे पूजा वासी सेक्टर-77 ने एक सूचना दी जिसमें उसने बतलाया कि वह ऑफिस सेक्टर 15 साईं ऑटो कॉम्पोनेंट्स से मिलन मोड सेक्टर 11 फरीदाबाद से होते हुए स्कूटी से घर जा रही थी। उसका मोबाइल फोन पर्स रास्ते में गिर गया फोन पर जिस पर कॉल करने पर कॉल जा रही थी।
सूचना के अंतर्गत प्रभारी चौकी सेक्टर 11 प्रभारी के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर सेल बल्लभगढ़ की मदद व तकनीकी से मिलन चौक हाईवे एनएच 2 का पता लगया, तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति पर पहुंचकर खड़े एक व्यक्ति राजेश से मोबाइल फोन को पुलिस टीम के द्वारा बरामद किया गया। मोबाइल फोन को शिकायतकर्ता पूजा के हवाले किया। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए फोन को वापिस लौटाकर खुशी दी। पूजा ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।