शनिवार रात्री सडक दादरी मोड उन्हाणी के समीप हादसे में मारा गया व्यक्ति निकला नेवी का जवान

-धनौंदा से अपने दोस्त को कनीना छोडकर लौट रहा था वापिस
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे नंबर 24 पर दादरी मोड उन्हाणी के समीप शनिवार रात्री करीब साढे 7 बजे घटित एक सड़क हादसे में मारे गए बाइक चालक की पहचान कनीना विकास खंड के गांव धनौंदा वासी रवि कुमार, 27 वर्ष के रूप में हुई है। जो भारतीय नेवी का सैनिक बताया गया है, मुम्बई में तैनात था। वह रक्षाबंधन के मौके पर सप्ताहभर पूर्व भी घर पंहुचा था। रविवार को मृतक की ससम्मान अंत्येष्टी की गई। मृतक के भाई प्रवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि बीते अप्रैल में उसकी शादी हुई थी। रवि अपने दोस्त को कनीना छोडकर वापिस लौट रहा था। दादरी मोड के पास पंहुचा तो सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन को छोडकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से उसे उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके सिर में गहरी चोट होने व अत्यधिक रक्तस्नाव के चलते उसे मृत घोषित कर दिया। सड़क पर खड़े हादसा ग्रस्तवाहन के कारण सड़क के दोनों और जाम लग गया। मृतक का रविवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। कनीना सिटी थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की सिनाख्त धनौंदा वासी रवि कुमार के रूप में हुई है। जिसका रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर हादसे के आरोपी वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
कनीना-पीपी साइज फोटो मृतक रवि कुमार धनौंदा।