वार्ड-25 की जनता ने धूमधाम से मनाया वरिष्ठ भाजपा नेता रवि भड़ाना का जन्मदिन
मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए वार्ड की जनता का धन्यवाद-रवि भड़ाना
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। कहते है जनता का आर्शीवाद और प्यार जिस नेता को मिल जाए उस नेता का बेड़ा पार है। ऐसा ही प्यार बरसाया है वार्ड-25 की जनता ने जिन्होनें भारी संख्या में वरिष्ठ भाजपा नेता रवि भड़ाना के ईस्माइलपुर कार्यालय पर पहुंचकर उनके जन्मदिन को यादगार बना दिया। जनता ने रवि भड़ाना के साथ मिलकर केक काटा और उन्हें केक खिलाकर उनके स्वास्थय और लंबी आयु की ईश्वर से कामना की। जनता का कहना था कि रवि भड़ाना इंसान नहीं देवता है जो हमेशा अपनी जनता की भलाई के लिए सबसे आगे रहते है और वार्ड की जनता को कोई दुख तकलीफ ना हो इसके लिए वह दिन रात पूरी मेहनत से लगे हुए है। इस मौके पर रवि भड़ाना ने कहा कि मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए में अपने वार्ड की जनता का दिल की गहराईयों से धन्यवाद और आभार प्रकट करता हुं,और आशा करता हुं की आपका प्यार और आर्शीवाद सदैव मेरे पर इसी तरह बना रहेगा। इस मौके पर जितेंद्र भाटी, नीतू अवाना, प्रदीप भड़ाना, राहुल भड़ाना, लोकेंद्र भड़ाना, मनोज दुबे, निक्की ओझा संदीप सिंह, अरुण गिरी, प्रमोद गुर्जर राजेश शर्मा जसवंत भड़ाना, मुन्ना, ऋषि अवाना, राजू, कंवरपाल भड़ाना, दीपक नागर, मेघश्याम शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।