क्षेत्र की जनता भाजपा के कामों से दुखी: देवेश कुमार 

0

लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जीताकर भाजपा को वोट की चोट से सिखाएगी सबक

समाचार गेट/सचिन भारद्वाज
होडल। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य देवेश कुमार ने कहा कि भाजपा के शासन में भाजपा कार्यकर्ताओं को भी जब समस्याओं के निपटान के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है तो आमजन इस सरकार से क्या उम्मीद कर सकता है। प्रदेश की जनता अब भाजपा के शासन से पूरी तरह ऊब चुकी है। जिसका खामियाजा होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को भुगतना पड़ेगा। देवेश कुमार रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि होडल क्षेत्र से विधायक भाजपा का तथा नगर परिषद में चेयर पर्सन और वाइस चेयरपर्सन भाजपा समर्थित होने के बाबजूद उन्होंने सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिस प्रकार बिजली कार्यालय पर धरना देकर बिजली आपूर्ति बंद की, वह बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बाबजूद भी विभागीय अधिकारी भाजपा नेताओं की कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बेढ़ा पट्टी और गढ़ी पट्टी की लाइट को शहरी फीडर से जुड़वाया जायेगा। देवेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है। आम जनता अपने काम करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर लगाने को मजबूर हैं। सरकार ने आम जनता को प्रॉपर्टी आईडी, ऑन लाइन,परिवार पहचान पत्र, आधार अपडेट कराने में उलझा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की घोषणा के वर्षों बाद भी ना तो होडल में बस स्टैंड और पार्क का निर्माण हो सका है और ना ही बेढा पट्टी और गढ़ी पट्टी की लाइट को शहरी फीडर से जोड़ा गया है। इस मामले को लेकर आज भाजपा नेताओं को भी बिजली कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से हजारों की संख्या में दैनिक यात्री ईएमयू व अन्य लोकल ट्रेनों में पलवल,फरीदाबाद,दिल्ली,गाजियाबाद व अन्य स्थानों तक सफर करते हैं,लेकिन कोराना काल के दौरान बंद की गई ट्रेनों को अभी तक शुरु नहीं किया गया है। जिसके कारण दैनिक यात्री प्राईवेट वाहनेां से सफर करने को मजबूर हैं। इस मामले को लेकर दैनिक यात्री कई बार सांसद व अनय जन प्रतिनिधियों से मिल चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया है। जिसके कारण क्षेत्र की जनता का अब भाजपा से मोहभंग हो चुका है।  आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान जनता अब वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *