फरीदाबाद की जनता को मिलेगी 500 करोड की सौगात: मूलचंद शर्मा


बल्लभगढ। आगामी 14 अगस्त को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करेंगे बल्लभगढ़ के नवनिर्मित ऑडिटोरियम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेक्टर 23 के नए भवन और बल्लभगढ़ सेक्टर 22 के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नए भवन का लोकार्पण इसके अलावा सोहना फ्लाईओवर का भी किया जाएगा शिलान्यास, इसके अलावा गांव भनकपुर के नागरिकों ने भी जताया प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और विधायक पंडित मूलचंद शर्मा का आभार मोहला से भनकपुर, भनकपुर से कबूलपुर एवं लिंक रोड लधीयापुर की सड़क का भी कल किया जाएगा शिलान्यास, इसके अलावा पीने के पानी की यमुना से रेनीवेल की नई पाइपलाइन सेक्टर 25 तक के कार्य का भी किया जाएगा शिलान्यास, फरीदाबाद में लगभग 500 करोड़ के लगभग की परियोजनों का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास।