बल्लभगढ़ के लोगों ने सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर तिगांव रोड पर लगाया जाम

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | वीरवार को बल्लभगढ़ के लोगों ने सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर तिगांव रोड पर जाम लगा दिया। इस मौके पर स्टेट जर्नल सेकेट्री महिला कांग्रेस से वंदना सिंह मौजूद रही। जिन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी व निगम अधिकारी से आम जन जनमानस को परेशानियों से अवगत कराया और चेतावनी देते हुए कहा कि इन आम जनमानस की समस्या का तत्काल समाधान होना चाहिए अन्यथा निगम कार्यालय पर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा कांग्रेस नेत्री के आने से आम  जनता में  कांग्रेस नेत्री वंदना सिंह को धन्यवाद किया ।वही गुस्साएं लोगों ने करीब 4 घंटे तक जाम लगाएं रखा। मौके पर पुलिस की 3 टीमें जाम खुलवाने पहुंची परंतु लोगों ने जाम नही खोला। जाम की सूचना पाकर निगम के एसडीओ और जेई पहुंचे और उन्होंने लोगों से जाम खोलने व सीवर की साफ-सफाई का आश्वासन दिया परंतु लोग अपनी मांग को लेकर अडे रहे। एक महीने से सडकों पर जमा है सीवर का गंदा पानी

शिव कॉलोनी व भुद्दत कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कई बार निगम अधिकारियों से साफ-सफाई को लेकर गुहार लगाई है परंतु अभी तक सुनवाई नही हुई। भुद्त कॉलोनी गली नंबर 2 तिगांव रोड पर स्थित सैंकडों लोग सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे है। महिलाएं बताती है कि सीवर का गंदा पानी घरों में भी घुस रहा है जिससे बच्चों की तबीयत खराब होने लगी है। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण बच्चे गलियों में भी नही खेल सकते बच्चों का खेलना भी बंद हो गया है। क्या कहते है लोग

सीवर ओवरफ्लो की समस्या से काफी लोग परेशान है। मानसून आने वाला है और अगर ऐसे में समय रहते सीवर के जाम से लोगों को मुक्ति नही दिलाई गई तो बरसात के दिनों में महामारी फैलने के आसार बन जाएंगे। न तो निगम प्रशासन सुध ले रहा है और न ही बल्लभगढ़ विधानसभा के नेता। जनता परेशान है और भाजपा नेता आखें मूंद कर बैठे है। आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता अपने दुखों का हिसाब बराबर करने को बेताब बैठी है।

-वंदना सिंह एडवोकेट, कांग्रेस ने
वर्जन—

नगर निगम ने सीवर की मुख्य लाइन का कार्य एफएमडीए को सौंप दिया है। सीवर का जाम खोलने के लिए एफएमडीए से संपर्क किया है और उन्होंने बताया है कि बडी मशीन लगाकर सीवर के जाम को खोल दिया जाएगा। 

-करण सिंह, संयुक्त आयुक्त नगर निगम।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *