आईटीआई नूंह में पंच प्रण कार्यक्रम का आयोजन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), नूंह में विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए पंच प्रण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्टाफ को राष्ट्र निर्माण से जुड़े पंच प्रण के महत्व से अवगत कराना तथा उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने सभी अनुदेशकों एवं विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि पंच प्रण देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देशवासियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।
उन्होंने बताया कि पंच प्रण भारत को एक सशक्त, आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रेरणा प्रदान करते हैं। प्रथम प्रण विकसित भारत का संकल्प है, जिसके अंतर्गत शिक्षा, विज्ञान, तकनीक, उद्योग एवं अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में निरंतर प्रगति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
द्वितीय प्रण गुलामी की मानसिकता से मुक्ति है, जिसमें आत्मनिर्भर सोच, आत्मविश्वास एवं स्वदेशी भावना को अपनाने पर विशेष बल दिया गया है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने पंच प्रण को अपने जीवन में अपनाने तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प
