ओवरलोड ट्रक वाले ने चौकी इंचार्ज पर जान से मारने की नीयत से ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया, केस दर्ज

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | पुलिस नाके पर ओवरलोड़ ट्राला को रोकना उस समय पुलिस के लिए भारी पड़ गया, जब ट्राला चालक ने मौके पर मौजूद एएसआई को जान से मारने की नियत से ट्राला को उसपर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से ट्राला चालक को पकड़ लिया, जबकि परिचालक भाग गया। होडल थाना पुलिस ने ट्राला चालक व परिचालक के खिलाफ सरकारी कार्या में बाधा पहुंचाने व हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि एएसआई विरेंद्र सिंह ने दी तहरीर में कहा है कि वह अपनी टीम के साथ पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस को ओवरलोड ट्राला आते हुए दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। ट्राला चालक ने अपना ट्राला नाके से कुछ आगे रोक लिया तो पुलिस उसके कागजातों को चैक करने लगी। इसी दौरान दूसरा ट्राला उस रुके हुए ट्राला के पीछे रुके ट्राला चालक के पास होमगार्ड विष्णु पहुंचा तो उसने अपने ट्राला को बैक कर दूसरी साइड दौड़ा दिया और उसे (एएसआई को) टक्कर मारने का प्रयास किया। एएसआई ने अपने दोनों हाथ ट्राला के सामने लगे बम्फर पर लगाये और उल्टे कदम पुन्हाना मोड़ की तरफ भागने लगा और बडी मुश्कील से अपनी जान बचाई। यह देख वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और भाग रहे ट्राला को थोड़ी आगे रोक लिया। ट्राला के रुकते ही परिचालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया, जबकि चालक ने जब भागने का प्रयास किया तो लोगों की भीड़ व होमगार्ड विष्णु ने उसे पकड़ लिया। ट्राला चालक ने अपना नाम पता नंगला अहसानपुर निवासी तालीम बताया। होडल थाना पुलिस ने एएसआई की लिखित तहरीर पर आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालकर क्षमता से अधिक वजन भरकर एएसाई को जान से मारने की नीयत से ट्राला को तेज रफ्तार से चलाकर वारदात करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर ट्राला को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ट्राला से फरार हुए परिचालक की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *