जिला प्रशासन का एक ही ध्येय कोई भी फरियादी समाधान शिविर में शिकायत के निवारण के बिना न जाए वापस : नगराधीश

– नगराधीश हिमांशु चौहान समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों संग कर रहे समस्याओं का समाधान
– जिला स्तरीय समाधान शिविर में प्राप्त हुई कुल 15 शिकायतें।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नगराधीश हिमांशु चौहान द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर जिला में समाधान शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों पर संज्ञान लेकर प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। नगराधीश ने कहा कि उपायुक्त अखिल पिलानी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय पर सचिवालय सभागार में सोमवार व वीरवार को कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगने वाले समाधान शिविर में सभी प्रशासनिक अधिकारी लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए राहत पहुंचा रहे हैं, जिससे आमजन खुश हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का एक ही ध्येय है कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में आकर कोई भी फरियादी अपनी शिकायत का बिना समाधान करवाए वापस न जाए।
सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर नगराधीश के समक्ष उपस्थित हुए। नगराधीश ने एक-एक कर नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समाधान शिविर में कुल 15 शिकायतों प्राप्त हुई सभी प्राप्त शिकायतों का जल्द कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए।
समाधान शिविर में डीएसपी पृथ्वी सिंह, एलडीएम सागर फलदू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।