जिला प्रशासन का एक ही ध्येय कोई भी फरियादी समाधान शिविर में शिकायत के निवारण के बिना न जाए वापस : उपायुक्त
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों संग कर रहे समस्याओं का समाधान
समाधान शिविर में भावांतर भरपाई योजना के शिकायतकर्ता को पहुंचाई राहत
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी डॉ. विवेक जोशी प्रदेश के हर जिला में लगाए जा रहे समाधान शिविरों में नागरिकों की समस्याओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।
आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर जिला में समाधान शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों पर संज्ञान लेकर प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। उपायुक्त जिला मुख्यालय पर लघु सचिवालय में स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगने वाले समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए राहत पहुंचा रहे हैं, जिससे आमजन खुश हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का एक ही ध्येय है कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में आकर कोई भी फरियादी अपनी शिकायत का बिना समाधान करवाए वापस न जाए।
शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के समक्ष उपस्थित हुए। उपायुक्त ने एक-एक कर नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला व उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में कुल 08 शिकायतों में से 1 का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए।
भावांतर भरपाई योजना के शिकायतकर्ता तावड़ू उपमंडल के गांव कलवाडी निवासी ओमबीर की
शिकायत का समाधान कर पहुंचाई राहत*
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के निर्देश अनुसार तावड़ू उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर में आए हुए शिकायत करता ओमवीर कलवाडी निवासी की शिकायत का समाधान कर राहत पहुंचाई। शिकायत का समाधान होने से ओमबीर ने हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाधान शिविर आमजन का शिकायतों का समाधान करने में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। यह सरकार की बहुत ही अच्छी और सराहनीय पहल है। समाधान शिविर में एसडीएम प्रदीप अहलावत, नगराधीश अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।